Begin typing your search...

कर्नाटक की बेकरी शॉप मर्डर केस में 7 गिरफ्तार, जानें कैसे आरोपियों ने सिर्फ 2 मिनट में वारदात को दिया अंजाम

Karnataka News: हाल ही में कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक बेकरी शॉप में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या की पीछे का कारण संपत्ति विवाद बताया गया.

कर्नाटक की बेकरी शॉप मर्डर केस में 7 गिरफ्तार, जानें कैसे आरोपियों ने सिर्फ 2 मिनट में वारदात को दिया अंजाम
X
( Image Source:  canava )

Karnataka Viral Video: कर्नाटक के कोप्पल जिले में शनिवार (31 मई) को एक बेकरी शॉप में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. यह पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. आरोपी ने धारदार हथियार से व्यक्ति पर हमला किया और उसे मार डाला. अब पुलिस ने सोमवार 2 जून को मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इस मामले की जांच की और कई बड़े खुलासे किए हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि 7 लोग मिलकर चेनप्पा नरिनाल नाम के युवक को चाकू से हमला कर रहे हैं. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरी वारदात को महज 2 मिनट में अंजाम दिया गया.

7 आरोपी गिरफ्तार

मामले की शुरुआती जांच से पता चला है कि यह हत्या संपत्ति विवाद के कारण हुई. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रवि, प्रदीप, दो मंजुनाथ, नागराज, गौतम और प्रमोद शामिल हैं.

क्या है हत्या की वजह?

पुलिस ने बताया कि आरोपी बेकरी में चेनप्पा का पीछा कर रहे थे, और जैसे ही वह बाहर भागे. उन्होंने उसे घेरकर कई बार चाकू से वार किया. हत्या के बाद आरोपी तुरंत फरार हो गए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच जारी रखी है.

इस घटना के बाद आसपास को लोग काफी डरे नजर आए. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि साल 2022 के नगर पंचायत चुनाव के बाद चल रहे पारिवारिक विवाद की वजह से हमने यह हत्या की.

पहले भी सामने आया था मामला

कर्नाटक में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. यहां पर हथियारों का इस्तेमाल और हमला करना रोज की बात हो गई है. इस घटना से पहले भी मंगलुरु में अज्ञात लोगों ने दो मुस्लिम युवकों पर तलवार से हमला किया था. इससे एक शख्स की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई थी, जो मस्जिद का सचिव था.

परिजन का बयान

मृतक के बड़े भाई दुरूगप्पा नरिनाल ने बताया कि उनका परिवार और एक अन्य व्यक्ति के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने दावा किया कि मुख्य आरोपियों में से एक रवि ने हाल के दिनों में उनके परिवार के किसी एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद मेरे भाई की हत्या कर दी.

crime
अगला लेख