तीन ऐप, एक यात्रा और देशद्रोह! ‘Travel with Jo’ से ‘Spy for Pak’ तक... ज्योति मल्होत्रा का काला सच आया सामने
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने 2023 में वैसाखी यात्रा के बहाने पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उनका संपर्क पाक खुफिया एजेंसी ISI से बताया जा रहा है. जांच में सामने आया है कि उन्होंने तीन विशेष ऐप्स के ज़रिए संवेदनशील जानकारी साझा की. उनके साथ यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के भी संबंधों की जांच की जा रही है. यह मामला सोशल मीडिया की आड़ में हो रही जासूसी गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

Jyoti Malhotra Pakistan connection, Vaisakhi pilgrimage espionage: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें 'Travel with JO' चैनल के लिए जाना जाता है, को हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा 2023 में 324वें वैसाखी महोत्सव के दौरान हुई थी, जो अब भारतीय खुफिया एजेंसियों के रडार पर है.
जांच में सामने आया है कि ज्योति की पाकिस्तान यात्रा हरकीरत सिंह द्वारा आयोजित की गई थी, जो सिख जत्थों को पाकिस्तान ले जाने के लिए जाने जाते हैं. जब ज्योति को वैसाखी यात्रा के लिए अनुमति नहीं मिली, तो उन्हें एहसान उर्फ दानिश से मिलवाया गया, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा बताया जा रहा है.
तीन विशेष ऐप्स का किया उपयोग
ज्योति ने पाकिस्तान में अपने प्रवास के दौरान पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से संपर्क किया और संवेदनशील जानकारी साझा की, जिनमें भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी शामिल है. उन्होंने इस कार्य के लिए तीन विशेष ऐप्स का उपयोग किया, जिससे उनकी गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया. इसके अलावा, ज्योति के पाकिस्तान और चीन की यात्राएं भी जांच के दायरे में हैं. उनकी आखिरी पाकिस्तान यात्रा मार्च 2025 में हुई थी.
वैसाखी पर लगातार दूसरी बार पाकिस्तान गई ज्योति
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2024 में 325वें वैसाखी महोत्सव में ज्योति दूसरी बार पाकिस्तान गई. इस दौरान वह 17 अप्रैल से 25 मई तक वहां रुकी थी. पाकिस्तान के अलावा, उसने चीन, बांग्लादेश, यूएई, नेपाल, थाईलैंड, भूटान और इंडोनेशिया का दौरा किया. इस सब यात्राओं की जांच की जा रही है.
प्रियंका सेनापति भी जांच के दायरे में
इस मामले में ज्योति के अलावा, एक अन्य यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के दायरे में हैं. प्रियंका ने हाल ही में पाकिस्तान के करतारपुर की यात्रा की थी और ज्योति के साथ उनके संबंधों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल, ज्योति की गिरफ्तारी ने भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हो रही जासूसी गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला दिखाता है कि कैसे धार्मिक यात्राओं की आड़ में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा सकता है.