Begin typing your search...

क्या आज लाइव होगा JEE Main 2025 Session 1 का रिजल्ट? जानें छात्रों को और कितना करना होगा इंतजार

Jee Main पपीक्षा के रिजल्ट 12 फरवरी को जारी किए जाएंगे. हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक लाइव कर दिया गया है. लेकिन लिंक को ओपन करने के बाद स्क्रीन पर सर्वर एरर शो हो रहा है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ तो घबराइए नहीं अभी रिजल्ट जारी होने में समय है.

क्या आज लाइव होगा JEE Main 2025 Session 1 का रिजल्ट? जानें छात्रों को और कितना करना होगा इंतजार
X
( Image Source:  META AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Nov 2025 7:22 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक JEE Main 2025 सेशन 1 के रिजल्ट्स घोषित नहीं किए हैं. अब ऐसे में अभ्यर्थियों को रिजल्ट्स का इंतजार है. इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए अधिकारी ने कहा कि JEE Main 2025 session 1 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. जानकारी के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक तो जारी कर दिया गया है. लेकिन सर्वर पर एर्रर दिखाई दे रहा है. हालांकि 10 फरवरी को आंसर की का लिंक जारी कर दिया गया था.

वहीं रिजल्ट चेक करने के दौरान कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ स्टूडेंट प्रोफाइल पर लोगइन के लिए जरूरत पढ़ने वाली है. हालांकि फिलहाल वेबसाइट पर अगर एरर चल रहा है. अगर आपको भी ऐसी समस्या का सामना हो रहा है, तो घबराइए नहीं आप एक बार दोबारा जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

यहां जानें रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपको ऑफशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. अब यहां आपको व्यू स्कोर कार्ड का ऑप्शन या फिर व्यू जी मेन 2025 रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. यहां आपके सामने एक दूसरी विंडो खुलेगी जिसपर आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. पूछी गई सभी जानकारी देने के बाद आपके स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्प्ले होने लगेगा. ध्यान रहे कि रिजल्ट चेक करके आप उस कॉपी को डाउनलोड कर उसकी कॉपी प्रिंट करवा लें.

कब अनाउंस होगा रिजल्ट यहां जानें डेट और टाइम

जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को रिजल्ट ऑफिशियली jeemain.nta.nic.in, वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. हालांकि वेबसाइट पर इसका जिक्र नहीं कि किस समय अपलोड किया जाएगा. पिछले साल से अगर अनुमान लगाया जाए तो एजेंसी ने रिजल्ट को सुबह 8 बजे ही वेबसाइट पर अपलोड किया था. यहां 2.5 लाख कैंडीडेट्स ने टॉप किया था.

कब हुए थे एग्जाम

वहीं एग्जाम डेट्स की अगर बात करें तो BE/BTech (पेपर 1): 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित हुआ था.वहीं BArch/BPlanning (पेपर 2): 30 जनवरी (दूसरी शिफ्ट, दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक) हुआ था. अब ऐसे में परीक्षा के बाद से छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन कुछ ही देर का इंतजार और छात्रों को करना पड़ सकता है.

India News
अगला लेख