जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हुए. मारे गए दो आतंकियों में से एक विदेशी और दूसरा स्थानीय था. वहीं श्रीनगर के खानयार इलाके में इस समय मुठभेड़ जारी है.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास यह मुठभेड़ हुई. मिली जानकारी के अनुसार दो आतंकवादियों में से एक विदेशी था और एक लोकल आतंकवादी था.
फिलहाल वह किस गिरोह से हैं. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं श्रीनगर के खानयार इलाके में इस समय मुठभेड़ जारी है. लेकिन इस मुठभेड़ में दोनों और से किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
जंगल में भागे आतंकवादी
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अब इस मामले में आगे की जानकारी में जुटी हुई है. वहीं शनिवार को राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया है. पोस्ट में बताया गया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की और जंगल में भाग गए.
चलाया जा रहा था सर्च अभियान
बताया गया कि सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद खानयार इलाके में शनिवार को सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत घेराबंदी की गई. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू किया. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई और जवाबी कार्रवाई के दौरान यह मुठभेड़ एक तलाश अभियान में तब्दील हुआ.
क्योंकी गोलीबारी दोनों और से की गई थी. ऐसे में इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के भी दो जवानों सहित दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार घायल कर्मियों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.