ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई व्यवस्था, किसे होगा लाभ?
IRCTC New Rule Ticket Booking: आम यात्रियों को होने वाली परेशानी से राहत देने के लिए 1 अक्टूबर 2025 से भारतीय रेलवे अपने टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव लागू करने जा रहा है. नए नियम खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और छात्रों के लिए राहत लेकर आएंगे. जानिए क्या होंगे बदलाव और किसे मिलेगा सीधा फायदा.

IRCTC Train Ticket Booking: भारतीय रेल हमेशा से यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव करता रहा है. इस बार 1 अक्टूबर से टिकट बुकिंग से जुड़े नए प्रावधान लागू होंगे. इनमें ऑनलाइन टिकटिंग प्रक्रिया आसान बनाने के साथ-साथ कुछ श्रेणियों के यात्रियों को सीधा लाभ देने वाले नियम शामिल हैं. अब 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन हुआ है. यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा.
इसके पीछे रेलवे का मकसद साफ है कि टिकट बुकिंग की शुरुआती रेस में असली यात्रियों को प्राथमिकता दी जाए. अक्सर देखा गया है कि टिकट खुलते ही एजेंट या सॉफ्टवेयर की मदद से सीटें पहले से बुक कर ली जाती हैं, जिससे आम यात्रियों को परेशानी होती है. अब आधार वेरिफिकेशन के जरिए केवल असली यात्री ही तुरंत टिकट बुक कर सकेंगे.
रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट बुकिंग की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं, पहले जैसे ही, टिकट खुलने के बाद शुरुआती 10 मिनट तक रेलवे के अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. यानी 15 मिनट आधार वेरिफाइड यूजर और उसके बाद भी 10 मिनट तक आम यात्री को एजेंट से ज्यादा प्राथमिकता मिलेगी.
तकनीकी बदलाव और प्रचार योजना
रेलवे ने सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम्स (CRIS) और IRCTC को तकनीकी बदलाव करने का आदेश दे दिया है. इसके साथ ही यात्रियों को नए नियमों की जानकारी देने के लिए बड़े पैमाने पर कैंपेन चलाया जाएगा. रेलवे मंत्रालय ने इस फैसले का सर्कुलर सभी डिवीजन को भेज दिया है.
भारतीय रेलवे ने लगातार शिकायतों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. नए नियमों से टिकट बुकिंग का बोझ कम होगा, भीड़ पर नियंत्रण रहेगा और वेटिंग टिकट वालों को भी राहत मिलेगी.
जानें किसे, कितना मिलेगा लाभ
सीनियर सिटीजन छूट: 60 वर्ष से ऊपर के पुरुष और 58 वर्ष से ऊपर की महिलाएं टिकट पर अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकेंगी.
स्टूडेंट्स को राहत: छात्रों को कंसेशन टिकट बुक करने के लिए जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा, सीधे आईडी से छूट मिलेगी.
महिलाओं के लिए प्राथमिकता: महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
ऑनलाइन बुकिंग आसान: IRCTC ऐप और वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और तेज होगी.
Tatkal टिकट सुधार: तत्काल टिकटों के लिए नई समय सीमा तय की जाएगी जिससे दलालों पर लगाम लगेगी.
रिफंड प्रक्रिया तेज: कैंसिलेशन के बाद पैसा तुरंत यात्री के अकाउंट में आएगा.