स्वागत के लिए तैयार रहें... कई अपग्रेड के साथ लॉन्च होने वाला है iPhone SE 4; जानें कितनी होगी कीमत
एप्पल कंपनी 19 फरवरी को अपना नया वेरिएंट डिवाइस लॉन्च करने वाली हैं. लंबे इंतजार के बाद ग्राहकों को iPhone SE4 खरीदने का मौका मिलने वाला है. इस लॉन्चिंग की कंफर्मेशन खुद एप्पल CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया पर दी है. उनका कहना है कि 19 फरवरी को 'फैमिली के नए मेंबर से मिलने के लिए तैयार रहें'.

स्मार्टफोन कंपनी एप्पल जल्द ही नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है. अपकमिंग डिवाइस को आप सभी Apple iPhone SE 4 के नाम से जान सकते हैं. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने भी लॉन्चिंग डेट पर से पर्दा उठा दिया है. टिम कुक ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया. जिसके कैप्शन में लिखा गया कि वेलकम न्यू मेंबर.
iPhone SE 4 की लॉन्चिंग को लेकर लोग पहले ही काफी एक्साइटेड हैं. अब कंफर्मेशन मिलने के बाद लोगों में और भी उत्सुकता देखी गई. ऐसे में लॉन्च से पहले जान लेते हैं कि आखिर इस फोन में कौन से नए फीचर्स दिए जाने वाले हैं. जानकारी के अनुसार इसी हफ्ते कंपनी एक इवेंट आयोजित करवाने वाली है. इसी इवेंट में iPhone SE 4 समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किया जा सकते हैं.
तीन साल से किया जा रहा इंतजार
दरअसल SE एडिशन को कम कीमत में लॉन्च किया जाता है. पिछला मॉडल भी कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च किया था. इस कारण तीन सालों से काफी वेट किया जाने लगा. लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है. एप्पल सीईओ टिम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'एप्पल के नए प्रोडक्ट के लिए तैयार रहें'. उन्होंने बताया कि इसे 19 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.
iPhone SE 4 Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात की जाए तो उम्मीद है कि A18 चिपसेट मौजूद होने वाला है. इसी के साथ 8 जीबी रैम एआई फीचर्स इस डिवाइस में मिलने वाले हैं. उम्मीद है कि इसका बेस वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ पेश किया जा सकता है. बात करें कैमरा क्वालिटी की तो 48 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया जाने वाला है. देखा जाए तो डिवाइस के साथ कंपनी ने कैमरा में अपग्रेड दिया है.
SE3 मॉडल वेरिेएंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. जिसे इस बार 48 करने की उम्मीद की गई है. वहीं इस बार इस मॉडल वेरिएंट में टाइप सी USB पोर्ट भी दिया जाने वाला है. अब कीमत की अगर बात की जाए तो ऑफिशियली जानकारी नहीं सामने आई है. लेकिन मार्केट में कुछ लीक्स हैं, जो अगर सच हुईं तो अपकमिंग डिवास की कीमत $499 यानी भारतीय करेंसी में 43,247.51 रुपये होने की उम्मीद है.