'PAN PAN PAN': इंडिगो के पायलट ने इमरजेंसी संदेश में ये क्यों कहा? mayday mayday call से कैसे है अलग?
इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत के बाद पायलट ने ‘PAN PAN PAN’ कॉल दी, जिसे सुनकर यात्री भी घबरा गए और सभी को अहमदाबाद हादसे की याद आ गई. आखिर ये कॉल क्या होती है? ये MAYDAY से कैसे अलग है? सवाल ये भी उठता है कि इसका मतलब क्या है? क्या ये भी कोई इमरजेंसी सिग्नल है? अगर हां, तो ये 'Mayday' से कैसे अलग है? आइए, जानते हैं दोनों में फर्क और इस कॉल के पीछे की गंभीरता.

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक उड़ान को बुधवार की रात मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इमरजेंसी लैंडिंग उस समय हुई जब पायलट ने इंजन में खराबी के कारण "पैन पैन पैन" कॉल की घोषणा की. इस घोषणा के तत्काल बाद एयरबस एटीसी ने A320neo को 191 यात्रियों के साथ रात 9:53 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. दरअसल, पायलट ने इंजन संख्या 1 में समस्या का पता चलने के बाद आपातकालीन कॉल की घोषणा की थी.
इसके जवाब में मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारी ने इमरजेंसी लैंडिंग का एलान करते हुए, "एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया था और मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार विमान का पीछा करते हुए सब बे तक पहुंचा ने के लिए कहा गया."
इंडिगो के अफसरों ने बाद में इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 16 जुलाई 2025 को दिल्ली से मनोहर पर्रिकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे गोवा के लिए उड़ान भरते समय उड़ान संख्या 6E 6271 में एक तकनीकी खराबी का पता चला. इसके बाद पायलट ने विमान को डायवर्ट कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा.
'पैन पैन पैन' का क्या अर्थ है?
"पैन पैन पैन" एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त रेडियो कॉल है जो किसी आपातकालीन स्थिति का प्रतीक है. यह नए खतरे का संकेत देता है. इसका उपयोग आमतौर पर विमानन और समुद्री संचार में तब किया जाता है जब कुछ गड़बड़ हो, लेकिन जीवन या विमान को तत्काल कोई खतरा न हो तो "पैन" का उपयोग किया जा सकता है. इसका एलान विमान में कम ईंधन, विमान में चिकित्सा आपात स्थिति,
गैर-गंभीर यांत्रिक समस्याओं के लिए 'पैन' शब्द की उत्पत्ति फ्रांसीसी शब्द पैने से हुई है, जिसका अर्थ है ब्रेकडाउन. हालांकि, यह पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति जितनी गंभीर नहीं होती, फिर भी PAN कॉल हवाई यातायात नियंत्रण और जमीनी सेवाओं को सहायता संसाधन तैयार करने के लिए सचेत करती है, क्योंकि आपातकालीन डायवर्जन या स्टैंडबाय सेवाओं जैसे एहतियाती उपाय आवश्यक हो सकते हैं.
'PAN PAN PAN' और 'Mayday' में क्या अंतर है?
"Mayday" कॉल विमानन या समुद्री संचालन में आपातकाल के उच्चतम स्तर को दर्शाती है. इसका उपयोग तब किया जाता है जब तत्काल और गंभीर खतरा हो, उदाहरण के लिए इंजन पूरी तरह से फेल हो जाना. जहाज में आग लग जाना, केबिन में दबाव कम होना और गंभीर संरचनात्मक विफलता आदि.
"Mayday" घोषित करने से तत्काल और पूर्ण पैमाने पर आपातकालीन उपायों पर अमल किया जाता है, जिसमें तत्काल विमान की लैंडिंग क्लीयरेंस, आपातकालीन वाहनों की तैनाती और बचाव दलों के साथ बेहतर संचार बनाना शामिल है. कुल मिलाकर PAN PAN तत्काल, लेकिन जानलेवा नहीं. Mayday गंभीर और तत्काल जानलेवा स्थिति का प्रतीक है.इस मामले में 'PAN PAN PAN' कॉल का उपयोग क्यों किया गया?
चूंकि, इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 6271 के मामले में इंजन की समस्या इतनी गंभीर नहीं थी कि उसे डायवर्ट करना ज़रूरी था, लेकिन उसे जानलेवा नहीं माना गया. चालक दल ने मानक अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन किया और मेडे के बजाय पैन कॉल जारी किया. सभी 191 लोगों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया और एयरलाइन तथा नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार विमान का निरीक्षण किया गया.