Begin typing your search...
भारत ने दिखाया पाक को तेवर! पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद अब तक क्या-क्या हुआ? TOP 10 अपडेट
7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की जान गई थी. भारतीय वायुसेना ने राफेल जेट्स और उन्नत मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया. आइए, जानते हैं कि एयर स्ट्राइक के बाद अब तक क्या-क्या हुआ...

Operation Sindoor 10 Updates: भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. यह कार्रवाई भारतीय पर्यटकों पर 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला मानी जा रही है, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी.
भारत ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें बहावलपुर, मुरिदके, सियालकोट, कोटली, मुजफ्फराबाद, भिंबर, थेरा कलां और अन्य शामिल हैं. यार: भारतीय वायुसेना ने राफेल जेट्स से SCALP मिसाइल और AASM हैमर बमों का उपयोग किया. ऑपरेशन मध्यरात्रि के बाद शुरू हुआ और लगभग 23 मिनट तक चला.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब तक क्या-क्या हुआ?
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारतीय हमलों में 5 जेट्स को मार गिराया और कई भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि कोई भारतीय विमान नहीं गिराया गया.
- पाकिस्तान के अनुसार, हमलों में 26 लोग मारे गए और 46 घायल हुए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, भारतीय सेना ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. भारत ने लक्ष्यों के चयन और कार्रवाई में काफी संयम दिखाया है.
- पाकिस्तान के रक्षा मंत्रा ख्वाजा आसिफ ने कहा कि यदि भारत तनाव कम करता है, तो पाकिस्तान भी पीछे हटने को तैयार है. इससे पहले, उन्होंने कहा था कि यदि भारत हमारी जमीन का एक इंच भी कब्जा करने की कोशिश करता है, तो यह उनके लिए महंगा साबित होगा. हम पूरी ताकत से जवाब देंगे.
- एयर स्ट्राइक के दौरान मुजफ्फराबाद में एक मस्जिद को नुकसान पहुंचा, जबकि मुरिदके में एक शैक्षिक परिसर और एक क्लिनिक भी प्रभावित हुए.
- पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारी गोलाबारी की, जिसमें भारतीय नियंत्रण वाले कश्मीर में तीन नागरिकों की मौत हुई. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे इस एयर स्ट्राइक का भारत से बदला लेंगे.
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद क्षेत्रीय हवाई यातायात प्रभावित हुआ. दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया या उनका मार्ग बदलना पड़ा.
- संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और रूस ने भारत और पाकिस्तान देशों से संयम बरतने और संवाद की अपील की है.
- भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद हुई है, जिसमें 25 भारतीय और 1 नेपाल नागरिक की मौत हो गई. सेना की कार्रवाई पर लोगों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि इस कार्रवाई से वे बहुत खुश हैं. वे पाकिस्तान को भारत के जवाब का इंतजार कर रहे थे.
- भारतीय वायुसेना 7 मई यानी आज से पाकिस्तान सीमा पर हवाई अभ्यास कर रही है. इसमें कई लड़ाकू विमान शामिल होंगे, जिनमें राफेल मिराज 2000 और सुखोई-30 शामिल हैं. यह अभ्यास 15 मई तक चलेगा.
- एयर स्ट्राइक के बाद बाद आज गृह मंत्रालय के मंत्रालय के निर्देश पर 244 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद हवाई हमले के सायरन, ब्लैकआउट और निकासी रिहर्सल जैसी गतिविधियों के जरिए किसी भी तरह के हमले के दौरान नागरिकों को तैयार रखना है.