Begin typing your search...
सेनाओं की लीगेसी संभाल रहीं सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह, जानें उनके बारे में
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके लिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसे अंजाम दिया गया. बुधवार को सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. सोफिया और व्योमिका का मीडिया को संबोधित करना दर्शाता है कि भारत में आतंकवाद के खिलाफ हर धर्म के लोग एकजुट हैं.
Operation Sindoor: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए. आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर टूरिस्टों को निशाना बनाया. हमले के 15 दिन बदले की कार्रवाई करते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK के 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की. बुधवार 7 मई को सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी दी.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक पीसी की. इतने बड़े ऑपरेश के बारे में सोफिया और व्योमिका का मीडिया को संबोधित करना दर्शाता है कि भारत में आतंकवाद के खिलाफ हर धर्म के लोग एकजुट हैं. आगे पर दोनों सेना महिला ऑफिसर के बारे में बताएंगे.
कौन हैं सोफिया कुरैशी?
- कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स की एक वरिष्ठ अधिकारी हैंय
- उनका जन्म गुजरात में हुआ था. वहीं से ही बायोकैमिस्ट्री में पोस्टग्रेजुएट किया.
- सोफिया का परिवार सैन्य परंपरा से जुड़ा है. उनके दादा भारतीय सेना में थे और पति मैकेनाइज़्ड इन्फैंट्री में मेजर हैं.
- उन्हें साल 2006 में UN के तहत कांगो में मिलिट्री ऑब्ज़र्वर के रूप में तैनात किया गया. उन्होंने 6 सालों तक लगातार शांति अभियानों PKOs में योगदान दिया.
- सोफिया के काम और नेतृत्व को देखते हुए उन्हें भारत की शीर्ष सैन्य प्रशिक्षकों में शामिल किया.
- साल 2016 फोर्स 18 आसियान प्लस सैन्य अभ्यास के दौरान सोफिया भारतीय सेना की ट्रेनिंग टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं.
जानें व्योमिका सिंह के बारे में
- विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की एक प्रतिष्ठित हेलिकॉप्टर पायलट हैं.
- व्योमिका के पास 2500 से भी ज्यादा घंटे की उड़ान भरने का अनुभव है.
- उन्होंने जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्वी पहाड़ी इलाकों में कई ऑपरेशन किए हैं.
- उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित मीडिया ब्रीफिंग को को-लीड किया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में भारत द्वारा की गई टारगेटेड स्ट्राइक्स की जानकारी शेयर की.
- वह अपने परिवार की पहली सदस्य हैं जिन्होंने सशस्त्र बलों में शामिल होकर एक नया इतिहास रचा.
- उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद सेना में करियर को चुना.
- व्योमिका सिंह ने नेशनल कैडेट कोर (NCC) से अपने सैन्य करियर की शुरुआत की थी, जिसने उनमें अनुशासन और नेतृत्व की नींव रखी.
- उन्हें भारतीय वायुसेना में हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में कमीशन मिला.
- व्योमिका को 18 दिसंबर 2019 को वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में परमानेंट कमीशन प्रदान किया गया.





