'पाकिस्तान से हारेगी इंडिया...' IIT बाबा की भविष्यवाणी ने तोड़ा लोगों का दिल, यूजर्स ने कहा- इसे वहीं भेज दो
आज पूरा देश क्रिकेट के रंग में रंगा होगा. जहां सभी की निगाहें केवल टीवी स्क्रीन पर होगी. अब ऐसे में देखना होगा कि इस बार यब चैंपियंस ट्रॉफी किस देश के नाम होती है? लेकिन इससे पहले वायरल आईआईटी बाबा ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है.

आज भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच है. ये सिर्फ मैच नहीं बल्कि एक इमोशन है, जिसे दोनों देशों के लोग फील करते हैं. ऐसे में अब महाकुंभ फेम आईआईटी बाबा ने कुछ ऐसा कहा, जिससे लोग भड़क गए हैं. दरअसल आईआईटी बाबा ने मैच के लिए भविष्यवाणी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि आने वाले मैच में इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हार जाएगी.
उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी.' इस वीडियो को देख क्रिकेट फैंस भड़क गए हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या वायरल बाबा की ये भविष्यवाणी सच होती है या नहीं?
नेटिज़न्स का रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट किया कि अगर आईआईटी बाबा का तुक्का लग गया, तो कुछ लोग इन्हें अपना भगवान बना लेंगे. वहीं, दूसरे यूजर बाबा को पाकिस्तान भेजने की बात की कही. एक दूसरे क्रिकेट फैन ने कहा- ‘इन्हें कर्मा पर विश्वास है, हमें शर्मा पर विश्वास है.’
भारत-पाकिस्तान मैच एक ट्रेडिशनल रायवलरी है. साथ ही, यह दुनिया में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले खेलों में से एक है. अब IIT बाबा की बेबुनियाद भविष्यवाणी के साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस से मिले जुले रिएक्शन आ रहे हैं.
कौन है आईआईटी बाबा?
आईआईटी बाबा का नाम अभय सिंह है, जो एयरोस्पेस इंजीनियर थे. अभय सिंह की कनाडा में अच्छी-खासी नौकरी थी, लेकिन उन्होंने अपना करियर बीच में ही छोड़ दिया और आध्यातम की राह चुन ली. महाकुंभ की उनके सफर ने उन्हें रातोंरात इंटरनेट पर वायरल सेंसेशन बना दिया.
महाकुंभ फेम आईआईटी बाबा अभय सिंह विवादों से भी घिर चुके हैं. कथित कदाचार के कारण उन्हें जूना अखाड़े से निकाल दिया गया था और बाद में उन्हें महाकुंभ मेले में देखा गया. इन सभी चीजों के बावजूद अभय के बयान लोगों का ध्यान अपनी खींच लेते हैं और विवादों को जन्म देते हैं.