Begin typing your search...

हर जगह क्रिकेट का माहौल, भारत ने स्पेस में लगाया शतक... 'मन की बात' में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat 119th Episode: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 119वें एपिसोड को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में, मैं AI के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था. वहां दुनिया ने इस क्षेत्र में भारत की प्रगति की खूब सराहना की. हमारे देश के लोग आज AI का उपयोग किस-किस तरह से कर रहे हैं, इसके उदाहरण भी हमें देखने को मिल रहे हैं.

हर जगह क्रिकेट का माहौल, भारत ने स्पेस में लगाया शतक... मन की बात में बोले PM मोदी
X
( Image Source:  CANVA )

Mann Ki Baat 119th Episode: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 23 फरवरी को देश वासियों से मन की बात की. यह उनके कार्यक्रम का 119वां एपिसोड है. आज उनका अंदाज बिल्कुल ही अलग था. उन्होंने संबोधन की शुरुआत क्रिकेट की भाषा की तरह की. पीएम मोदी ने कहा कि हर ओर क्रिकेट का माहौल है, भारत ने तो स्पेस तक शतक लगा दी है.

जानकारी के अनुसार, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इसरो के स्पेस मिशन की बात की. एआई के क्षेत्र में भारती उपलब्धि और विस्तार पर भी बात की. प्रधामंत्री ने बेटियों की जमकर तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है.

मन की बात की 10 बड़ी बातें-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि स्पेस साइंस में भारत ने इतिहास रच दिया है. इसरों की सफलताओं का दायरा काफी बढ़ गया है. 460 सेटेलाइट लॉन्च की गई हैं.
  • उन्होंने कहा कि हाल ही में, मैं AI के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था. वहां दुनिया ने इस क्षेत्र में भारत की प्रगति की खूब सराहना की. हमारे देश के लोग आज AI का उपयोग किस-किस तरह से कर रहे हैं, इसके उदाहरण भी हमें देखने को मिल रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम नेशनल साइंस डे मनाएंगे. हमारे बच्चों का, युवाओं की विज्ञान में दिलचस्प और जुनून होना बहुत मायने रखता है.
  • पीएम मोदी ने कहा, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम और एक्स को एक दिन के लिए देश की महिलाओं को समर्पित किया जाएगा. प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा, लेकिन वहां उनके अनुभव और चुनौतियों को 8 मार्च को मेरे एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट से दुनिया तक पहुंचाया जाएगा.
  • पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से खिलाड़ी खेलो इंडिया अभियान की देन हैं. यूपी के सचिव यादव, हैमर थ्रो खिलाड़ी अनुष्का यादव, हरियाणा की पूजा सहित कई खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया है.
  • पीएम मोदी ने कहा, हर 8 में से एक व्यक्ति मोटापा का शिकार है. खाने में तेल का कम उपयोग और मोटापे से निपटना यह केवल व्यक्तिगत पसंद नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है.
  • उन्होंने कहा कि खान-पान में तेल का ज्यादा इस्तेमाल दिल की बीमारी, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी ढ़ेर सारी बीमारियों की वजह बन सकता है.
  • पीएम मोदी ने कहा, "यह बोर्ड परीक्षा का समय है . मैं अपने युवा-साथियों को उनकी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आप बिना कोई तनाव लिए पूरी सकारात्मक भावना के साथ अपनी परीक्षाएं दीजिए. हर वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ में हम अपने परीक्षा योद्धाओं से परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं."
  • उन्होंने देश में बाघ की पूजा पर चर्चा की. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कई आदिवासी समूह में जिक्र किया था.
  • पीएम मोदी ने कहा, हमारे यहां वनस्पति और जीव-जंतुओ का एक बहुत ही Vibrant Eco-System है, और ये वन्य जीव, हमारे इतिहास और संस्कृति में रचे-बसे हुए हैं.
India News
अगला लेख