Begin typing your search...

'सरकारी नौकरी नहीं तो थूक दो?'वरमाला से पहले दूल्हे की गजब की बेइज्जती, Social Media पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन का व्यवहार लोगों को चौंका रहा है. यह वीडियो महज 10 सेकंड का है, लेकिन इसमें जो दृश्य दिख रहा है, वह लोगों को हैरान कर गया है. वीडियो में दिखाई देता है कि वरमाला की रस्म के दौरान जैसे ही दूल्हा दुल्हन की ओर हाथ बढ़ाता है.

सरकारी नौकरी नहीं तो थूक दो?वरमाला से पहले दूल्हे की गजब की बेइज्जती, Social Media पर वीडियो वायरल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 15 May 2025 7:56 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन का व्यवहार लोगों को चौंका रहा है. यह वीडियो महज 10 सेकंड का है, लेकिन इसमें जो दृश्य दिख रहा है, वह लोगों को हैरान कर गया है. वीडियो में दिखाई देता है कि वरमाला की रस्म के दौरान जैसे ही दूल्हा दुल्हन की ओर हाथ बढ़ाता है, दुल्हन अचानक उसके हाथ पर थूक देती है. यह देख वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह जाते हैं.

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो असली है या स्क्रिप्टेड, और न ही इसकी लोकेशन की कोई पुष्टि हो सकी है. वीडियो के कैप्शन में केवल इतना बताया गया है कि यह घटना 12 मई की है.इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इसे 'बदतमीज़ी की हद' बताया है और दूल्हे को मंच से तुरंत चले जाने की सलाह दी है. एक यूज़र ने लिखा, "ये बदतमीज़ी की हद है... दूल्हे को वहीं से लौट जाना चाहिए था.

वहीं एक अन्य यूज़र ने सुझाव दिया कि चाहे दुल्हन माफ़ी मांगे या शादी के लिए राज़ी भी हो जाए, फिर भी दूल्हे को यह रिश्ता नहीं करना चाहिए. कुछ लोगों ने यह भी अंदाज़ा लगाया कि शायद यह शादी लड़की की मर्ज़ी के खिलाफ ज़बरदस्ती करवाई जा रही हो.

एक यूज़र ने लिखा, "हो सकता है ये शादी जबरदस्ती हो रही हो या लड़की को दूल्हा पसंद न हो, या शायद उसके पास अच्छी नौकरी न हो. भले ही यह वीडियो असली हो या नाटकीय, लेकिन लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है और नेटिज़न्स इसे लेकर काफ़ी नाराज़ नज़र आ रहे हैं.

Viral Video
अगला लेख