Highest Paying Government Jobs: कमाई के मामले में MNC से कम नहीं ये सरकारी नौकरियां, सैलरी जान यकीन नहीं करेंगे...
Top Government Jobs In India: भारत में सरकारी नौकरी को सिर्फ स्थिरता और सम्मान की वजह से नहीं बल्कि शानदार सैलरी और perks की वजह से भी पसंद किया जाता है. यहां हम बता रहे हैं IAS, IFS से लेकर ISRO साइंटिस्ट तक उन 7 सरकारी नौकरियों के बारे में जो MNC जैसी मोटी सैलरी देती हैं. सही मायने में कहा जाए तो भारत में सरकारी नौकरियों के अवसरों की सूची अंतहीन हैं.

High Paying Government Jobs: जब बात आती नौकरी की होती है तो सरकारी नौकरियों की बात ही अलग होती है. अधिकांश लोगों का सपना होता है कि मोटी सैलरी और स्थिर भविष्य वाले क्षेत्र में ही नौकरी करें. सैलरी को लेकर अक्सर ये माना जाता है कि MNCs यानी मल्टीनेशनल कंपनियों में ही बड़ी तनख्वाह मिलती है, लेकिन सच्चाई ये है कि भारत में कुछ सरकारी नौकरियां भी सैलरी और सुविधाओं के मामले में किसी प्राइवेट कंपनी से भी बेहतर हैं. IAS से लेकर ISRO के वैज्ञानिक तक, इन नौकरियों में न सिर्फ मोटी तनख्वाह मिलती है बल्कि रुतबा, पावर और सिक्योरिटी भी जबरदस्त होती है. जानें, ऐसी 7 सरकारी नौकरियों के बारे में, जिनकी सैलरी देखकर आप भी कहेंगे – "सरकारी नौकरी से बड़ा कोई Dream Job नहीं!"
हालांकि, सरकारी नौकरी हासिल करने में प्रतिस्पर्धा भी कड़ी होती है. लोगों को एक परीक्षा पास करने और उस 'सरकारी नौकरी' को सफलतापूर्वक हासिल करने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन वे उस लक्ष्य को पाने के लिए समर्पित रहते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह वित्तीय सुरक्षा होती है. भारत में सरकारी नौकरियों का सबसे बड़ा फायदा अच्छा वेतन, वित्तीय स्थिरता और सुरक्षा और कुछ अतिरिक्त लाभ हैं.
सबसे ज्यादा वेतन वाली सरकारी नौकरियां
1. सरकारी डॉक्टर (विशेषज्ञ/सर्जन) 1,00,000 से 3,00,000 रुपये
2. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस 2,25,000 से 2,80,000 रुपये
3. आईएएस और आईपीएस अधिकारी 56,100 से रु. 2,50,000 रुपये
4. रक्षा सेवाएं (लेफ्टिनेंट जनरल/एडमिरल) 2,50,000 रुपये
5. आईएफएस अधिकारी 60,000 से 2,40,000 रुपये
6. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (सरकारी) 1,44,200 से 2,18,200 रुपये
7. DRDO/ISRO के वैज्ञानिक 80,000 से 2,20,000 रुपये
किसकी जिम्मेदारी कितनी?
1. भारतीय विदेश सेवा (IFS)
IFS अधिकारी की सैलरी IAS से ज्यादा होती है, जिनका मुख्य काम विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करना होता है.
2. भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
आईपीएस अधिकारियों को भी अच्छी सैलरी मिलती है, जोखिम और जिम्मेदारियों से भरे काम को करे के लिए उन्हें सैलरी के अवाला भत्ते भी मिलते हैं, लेकिन आईपीएस की नौकरी में खतरे का रिस्क काफी होता है.
3. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग
PSU के अंदर आने वाली कंपनियां जैसे (ONGC, BHEL और NTPC व अन्य) में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को IAS के तुलना में अधिक सैलरी मिलती है. ये कंपनियां सार्वजनिक हित की सेवा करने और देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान करने के लिए स्थापित की जाती हैं.
RBI में ग्रेड B अधिकारी भी अच्छी सैलरी पाते हैं. यह भी देश की एक ऐसी सरकारी नौकर है, जिसमें आईएएस से ज्यागा वेतन मिल सकती है.
5. DRDO और ISRO के वैज्ञानिक?
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) में वैज्ञानिक को काफी अच्छी सैलरी मिलती है. इंडिया में सरकारी नौकरी में न सिर्फ अच्छी सैलरी मिलती है बल्कि कई अन्य फायदे और सुविधाएं भी मिलते हैं, जो इसे प्राइवेट जॉब्स से इसे अलग और बेहतर बनाता है.