Begin typing your search...

कांची गचीबौली जमीन की घिबली फोटो ने करा दिया ट्रांसफर, जानें कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल

Who is IAS Smita Sabharwal: आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल ने हाल ही में तेलंगाना के एक 400 एकड़ भूखंड को लेकर एआई जनरेटेड फोटो शेयर की थी. जिसमें दो हिरण और एक मोर के साथ बुलडोजर नजर आ रहा है. राज्य में छात्र और पर्यावरणविद ने काफी विरोध प्रदर्शन किया. यह मुद्दा कोर्ट में है. छात्रों का इस फोटो को लेकर सरकार का विरोध किया. क्योंकि कहा जा रहा है कि जंगल काटकर यहां पर आईटी पार्क बनाने की तैयारी है.

कांची गचीबौली जमीन की घिबली फोटो ने करा दिया ट्रांसफर, जानें कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल
X
( Image Source:  @sudhakarudumula )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 28 April 2025 12:26 PM

Who is IAS Smita Sabharwal: हाल ही में तेलंगाना कैडर की आईएएस ऑफिसर स्मिता सभरवाल ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ भूखंड की एआई-जनरेटेड फोटो शेयर की. इसके बाद ही वह मुसीबत में फंस गईं और उन्हें साइबराबाद पुलिस ने एक नोटिस भेजा. अब कार्रवाई करते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, तेलंगाना सरकार ने 20 अधिकारियों का ट्रांसफर किया. जिसमें स्मिता सभरवाल भी शामिल हैं. इस मामले पर अधिकारी ने कहा कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है. एक फोटो को लेकर राज्य में राजनीतिक भी शुरू हो गई है, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है.

कौन हैं स्मिता सभरवाल?

स्मिता सभरवाल अभी तेलंगाना में पर्यटन और संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं. उनकी नियुक्ति 11 नवंबर, 2024 को हुई थी. उनका जन्म 19 जून, 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था. स्मिता आंध प्रदेश कैडर की 2001 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. बता दें कि उनके पिता कर्नल प्रणब दास सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं. उनकी मां का नाम पूरबी दास है.

स्मिता ने अपनी स्कूली शिक्षा सिकंदराबाद के सेंट ऐन हाई स्कूल से की. फिर हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की. खास बात यह है कि सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर ली. उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 4वीं रैंक हासिल की. स्मिता की पहली पोस्टिंग चित्तूर के मदनपल्ले में उप-कलेक्टर के रूप में हुई. इसके बाद उन्होंने कडप्पा में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के परियोजना निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई.

क्या है मामला?

स्मिता पर आरोप है कि उन्होंने कांचा गच्चीबावली जमीन विवाद में गलत जानकारी फैला रही हैं. फोटो 31 मार्च की है, जिसमें दो हिरण और एक मोर के साथ बुलडोजर नजर आ रहा है. यह फोटो एआई जनरेटेड थी. इस पोस्ट को 2000 से ज्यादा यूजर्स ने शेयर किया. आरोप है कि सरकार 400 एकड़ की जमीन पर आईटी पार्क बनाना चाहती है. राज्य में छात्र और पर्यावरणविद ने काफी विरोध प्रदर्शन किया. यह मुद्दा कोर्ट में है.

India News
अगला लेख