'मैडम जी! माफ कर दो, नंबर मत काटना...' बेटे का होमवर्क अधूरा होने पर पापा ने गिड़गिड़ाकर मांगी माफी, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम
एक पिता द्वारा अपने बेटे के अधूरे छुट्टी के होमवर्क के लिए शिक्षक से माफी मांगते हुए एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में पिता भावुक होकर कहते हैं कि प्रोजेक्ट हमसे नहीं बन पाया, कृपया नंबर मत काटिए. यह हल्के-फुल्के अंदाज़ में माता-पिता की होमवर्क की जिम्मेदारी और तनाव को दर्शाता है. वीडियो को लोग बेहद क्रिएटिव और रिलेटेबल बता रहे हैं.

Funny Indian Dad Apology Video viral: गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए मौज-मस्ती का समय होती हैं, लेकिन इसी के साथ एक चीज़ ऐसी होती है जो छुट्टियों का मज़ा थोड़ा किरकिरा कर देती है... और वो है- हॉलिडे होमवर्क! क्लास प्री-नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों पर भले ही होमवर्क की जिम्मेदारी होती है, लेकिन असली टेंशन तो पेरेंट्स की होती है- क्योंकि असाइनमेंट बनाने की जिम्मेदारी अब बच्चों की नहीं, मम्मी-पापा की बन गई है! इसी संघर्ष को लेकर एक मजेदार और भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बेटे के साथ बैठकर कैमरे के सामने ‘रोते हुए’ टीचर से माफी मांगते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ऋषि पंडित नाम के यूज़र ने शेयर किया है और कैप्शन दिया - मैडम जी, हमें माफ कर देना. वीडियो के टेक्स्ट ओवरले में लिखा है- मैडम जी माफ कर दो, हम प्रोजेक्ट नहीं बना पा रहे.
“हमसे नहीं बन पा रहा प्रोजेक्ट”
वीडियो में पिता कहते हैं, “अगर ये वीडियो मेरे बेटे की मैडम देख रही हैं... मैडम जी, आपने जो प्रोजेक्ट वर्क दिया था हॉलिडे होमवर्क में, वो हम नहीं बना पाए हैं. इनके नंबर मत काटना. ये हमें रोज परेशान कर रहे हैं कि मैडम नंबर काट लेंगी. हमसे नहीं बन पा रहा है प्रोजेक्ट. बस इनके नंबर मत काटना, बहुत तंग कर रहे हैं.” इस दौरान उनका बेटा पास में बैठा हंस-हंस कर लोटपोट होता नज़र आता है.
वीडियो पर यूजर्स ने की मजेदार कमेंट्स की बौछार
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो गया और यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूज़र ने लिखा, “अब प्रोजेक्ट बच्चों को नहीं, पेरेंट्स को मिलते हैं.” दूसरे ने कहा, “सही पकड़े हैं… पूरा समर वेकेशन बर्बाद कर देते हैं ये असाइनमेंट्स.”
तीसरे ने लिखा, “अगर मैडम मान जाएं तो बता देना भाई, हम भी वीडियो बना कर भेज देंगे, हमारी भी वही हालत है.” इस वीडियो ने लाखों पेरेंट्स के दर्द को एक कॉमेडी वीडियो में उतार दिया और सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी.