Begin typing your search...

HMPV Virus: देश में तेजी से पैर पसार रहा HMPV वायरस! टेस्ट के लिए देने होंगे इतने रुपये

भारत में भी HMPV अपने पैर पसार रहा है. देश में कुल केस अब 8 हो गए हैं और आंकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. दिल्ली में HMPV का टेस्ट कराने की सुविधा उपलब्ध है. जिसके लिए आपको मौटी रकम खर्च करनी पड़गी. लैब में लगभग 3,000 से 8,000 रुपये तक टेस्ट के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं.

HMPV Virus: देश में तेजी से पैर पसार रहा HMPV वायरस! टेस्ट के लिए देने होंगे इतने रुपये
X
( Image Source:  canva )

HMPV Update: चीन के नए वायरस HMPV ने एक बार फिर से दुनिया भर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोविड-19 के तहत इसके मामले में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में भी HMPV अपने पैर पसार रहा है. देश में कुल केस अब 8 हो गए हैं और आंकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में HMPV वायरस के बेंगलुरु में दो, अहमदाबाद, चेन्नई और सलेम में एक-एक मामला सामने आए हैं. यह एक सांस के द्वारा फैलने वाला वायरस है जो फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है. दिल्ली में HMPV का टेस्ट कराने की सुविधा उपलब्ध है. जिसके लिए आपको मौटी रकम खर्च करनी पड़गी.

दिल्ली में इतने में होगा HMPV टेस्ट

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बहुत से प्राइवेट लैब यह टेस्ट करते हैं, लेकिन इसकी फीस ज्यादा हो सकती है. HMPV आरटी पीसीआर का पता लगाने के लिए एक नॉर्मल टेस्ट की कीमत डॉ. लाल पैथलैब्स, टाटा 1एमजी लैब्स और मैक्स हेल्थकेयर लैब जैसी लैब में लगभग 3,000 से 8,000 रुपये तक हो सकती है. रिपोर्ट में बताया गया कि सैंपल का प्रकार नासोफेरींजल स्वैब/स्पुतम/बीएएल/ट्रेकियल एस्पिरेट होगा.

तेजी से फैल रहा HMPV वायरस

भारत में भी HMPV वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए हैं. यहां 13 साल की लड़की और 7 साल का लड़की इसकी चपेट में आ गए हैं. दोनों ही बच्चों को लगातार सर्दी-बुखार था. केंद्र सरकार ने राज्यों को ILI और SARI सहित सांस संबंध अन्य बीमारियों पर नजर रखने और HMPV की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने की सलाह दी है.

ऐसे करें अपना बचाव

इसके लिए कोविड-19 के दौरान अपनाए गए उपायों के समान - जैसे कि साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना, बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को न छूना, बीमारी के लक्षण दिखाने वाले लोगों के साथ संपर्क से बचना, और खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को ढकना शामिल है. बता दें कि HMPV ज्यादातर बच्चों में फैल रहा है. इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. संक्रमित मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

India News
अगला लेख