झमाझम बारिश और तेज हवाएं, दिल्ली- NCR में ठंड से हाल-बेहाल
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में 24 घंटों में तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई है. हरियाणा, यूपी, पंजाब, बिहार, राजस्थान समेत अन्य राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है.

Weather Forcast: देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बुधवार की शाम से हल्की बूंदाबंदी हुई. गुरुवार 16 जनवरी सुबह की 4 बजे से बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश और घने कोहरा देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 24 घंटों में तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई है. हरियाणा, यूपी, पंजाब, बिहार, राजस्थान समेत अन्य राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है.
दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड
भारतीय मौसम विज्ञान ने बताया कि आनेवाले दिनों में दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह 4:30 बजे से पालम में जीरो विजिबिलिटी हो गई. इस दौरान 6-8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही थीं. वहीं सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक रह गई और हवा की गति बेहद धीमी थी. आईएमडी के अनुसार 16 जनवरी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में शीतलहर का कहर
आईएमडी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों शीतलहर का सामना कर रहे हैं. यहां पर सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड और बढ़ गई है. यूपी के कई जिलों में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. गुरुवार को कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. वहीं शुक्रवार को प्रदेश कोहरा छाया रहेगा. राजस्थान में जयपुर समेत 15 जिलों में हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अगले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. यानी अगले दो सप्ताह से सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं.
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में 16-19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. 14 जनवरी की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा है. जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा और घाटी के कई इलाकों में हिमपात की चेतावनी जारी की गई है. ऊपरी इलाकों में आज फिर से बर्फबारी हो सकती है.