क्या केरल सच में 'मिनी पाकिस्तान' बन गया है, नितेश राणे के दावे में कितना दम? डेमोग्राफी से समझिए
Nitesh Rane: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व बीजेपी नेता नितेश राणे ने केरल को मिनी पाकिस्तान बताया है. इसे लेकर विपक्ष ने उन पर हमला बोलते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. इससे पहले केरल के मलप्पुरम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मिनी पाकिस्तान बताया था. आइए, जातने हैं कि नितेश राणे के केरल को मिनी पाकिस्तान कहने के पीछे क्या वजहें हो सकती है और केरल की डेमोग्राफी क्या है...

Nitesh Rane: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान से देश में बवाल मच गया है. राणे ने केरल को मिनी पाकिस्तान बताया है. उनका कहना है कि आतंकवादी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सांसद बनाने के लिए वोट देते हैं. इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष ने राणे के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा तो वहीं, बीजेपी के नेता भी उनके बयान से असहमत नजर आए. इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मलप्पुरम को मिनी पाकिस्तान कहा था.
सीएम पिनाराई विजयन ने नितेश राणे के बयान की निंदा की. उन्होंने इसे बेहद निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण बताया और कहा कि यह केरल के खिलाफ नफरत भरे अभियान को दर्शाता है. विजयन ने कहा कि हम सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों से संघ परिवार के घृणित प्रचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी से राणे को बर्खास्त करने की मांग की है.
एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि नितेश राणे को समझना चाहिए कि भारत एक संघीय देश है. केरल अफगानिस्तान की सीमा में नहीं है, यह भारत का हिस्सा है. अगर केरल में और आतंकवादी हैं, तो केंद्र सरकार से इसे आतंकवादी राज्य घोषित करने के लिए कहें.
'देश में मुसलमान बाय चॉइस है, बाय चांस नहीं'
सपा विधायक अबु आसिम आजमी ने कहा कि जिस इलाके में मुसलमान बड़ी संख्या में रहते हैं, उसे नफ़रतपरस्त लोग मिनी पाकिस्तान कहते है, लेकिन वो ये भूल जाते है कि हमारे देश में मुसलमान बाय चॉइस है, बाय चांस नहीं है. वहीं, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि राणे का बयान देशहित में नहीं है. ये बचकानी टिप्पणियां हैं.
'केरल कोई मिनी पाकिस्तान नहीं बन गया'
बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी नितेश राण के बयान से असहमत नजर आए. उन्होंने कहा, मैं नितेश राणे से पूरी तरह सहमत नहीं हूं. केरल मेरा भी राज्य है. मैं केरल से आता हूं. केरल कोई मिनी पाकिस्तान नहीं बन गया है.
नितेश राणे ने अपने बयान पर क्या कहा?
नितेश राणे ने अपने बयान पर कहा कि केरल हमारे देश का अभिन्न अंग है. केरल हमारे भारत का हिस्सा है. इसके बावजूद, केरल की स्थिति को देखते हुए, मैं यह बताना चाहता था कि वहां क्या हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में बड़ी संख्या में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. कई लोगों को धमकाया जा रहा है, ताकि उनका धर्म परिवर्तन किया जा सके.
राणे ने कहा कि अगर आप प्रियंका गांधी और राहुल गांधी द्वारा अपने चुनावों और उपचुनावों के दौरान किए गए रोड शो को देखें, तो उनके इर्द-गिर्द किस तरह के झंडे थे? क्या वे केवल भारतीय झंडे थे? क्या वे केवल कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले झंडे थे? या क्या अलग-अलग आतंकवादी संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले झंडे थे?
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को सामने आकर यह साबित करना चाहिए कि मैंने जो कहा वह गलत था. उन्हें पूरे आत्मविश्वास के साथ सामने आकर यह दावा करना चाहिए कि वायनाड चुनाव और उनके उपचुनावों में एक भी आतंकवादी संगठन ने मदद नहीं की. उन्हें सामने आकर यह कहना चाहिए.
कौन हैं नितेश राणे?
नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं. वे देवेंद्र फडणवीस सरकार में मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास विभाग संभालते हैं. पुरंदर में पुरंदर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से इसलिए चुने गए क्योंकि यह राज्य 'मिनी पाकिस्तान'है. राणे का जन्म23 जून 1982 को मुंबई में हुआ. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण की है. वे इस समय कनकवली से विधायक हैं.
केरल की डेमोग्राफी
केरल में 33.4 मिलियन यानी तीन करोड़ 34 लाख लोग रहते हैं. इसमें अधिकांश लोग मलयालम भाषा लते हैं. यहां देश के अन्य हिस्सों की तुलना में तीन गुना घनी आबादी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां 54.7 फीसदी हिंदू, 26.6 फीसदी इस्लाम और 18.4 फीसद ईसाई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. यहां केवल 51 यहूदी रहते हैं. बारत का सबसे पुराना चर्च केरल में है. माना जाता है कि इसकी स्थापना ईसा मसीह के शिष्य सेंट थॉमस ने की थी. यहीं पर भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे पुरानी मस्जिद चेरामन जुमा मस्जिद भी स्थित है. इसे मलिक दीनार ने बनावाया था.
2011 की जनगणना के मुताबिक, राज्य में 1,82,82,492 हिंदू रहते हैं, जो 54.9 फीसदी हैं. 2001 में हिंदुओं की संख्या 1,79,20,105 थी. हिंदुओं की दशकीय वृद्धि दर 2.02 रही. वहीं, जनगणना के मुताबिक, राज्य में 88,73,472 मुसलमान रहते हैं. इनकी संख्या 2001 में 78,63,842 थी. इनकी जनसंख्या में वृद्धि दर 12.84 फीसदी है. मुस्लिमों की संख्या राज्य की आबादी का 26.6 फीसदी है.