Begin typing your search...

New Year 2025: रात के 12 बजते ही मुंबई के सीएसटी पर खड़ी ट्रेनों के बज उठे हॉर्न, VIDEO हुआ वायरल

New Year 2025: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई का फेमस छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) स्टेशन ट्रेन के हॉर्न से गूंज उठा. लोग वीडियो र रह-तरह के कमेंटकर रहे हैं.

New Year 2025: रात के 12 बजते ही मुंबई के सीएसटी पर खड़ी ट्रेनों के बज उठे हॉर्न, VIDEO हुआ वायरल
X
( Image Source:  Social Media- X )

New Year 2025: जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, मुंबई का फेमस छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) स्टेशन ट्रेन के हॉर्न से गूंज उठा. यात्रियों ने इस खास पल को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यह दृश्य हर साल नए साल की पूर्व संध्या पर देखने को मिलता है और स्टेशन पर मौजूद हर व्यक्ति के लिए एक यादगार पल बन जाता है.

रेलवे के लोकोमोटिव और ट्रेन कार शेड से एक साथ बजने वाले हॉर्न ने एक बार फिर सीएसटी स्टेशन की इस अनूठी परंपरा को जीवंत कर दिया. जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को इस परंपरा का पहली बार पता चला, वहीं कई लोगों ने इसे "आम लेकिन अद्भुत" बताया. वीडियो में, घड़ी का समय 11:59 से 00:00 हो गया, और उसी समय यार्ड में सभी ट्रेनें एक सिम्फनी के बैण्ड की तरह एक साथ बजने लगीं.

लोगों ने किए कमेंट

एक उपयोगकर्ता ने लिखा, "यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे समुद्री जहाज अपने हॉर्न बजाते हैं." वहीं, कुछ अन्य लोगों ने बताया कि 90 के दशक में चलती ट्रेनें भी आधी रात को लगातार हॉर्न बजाकर इस पल का जश्न मनाती थीं.

कुछ लोगों ने इस अवसर पर भारत की सड़कों पर लगातार बजने वाले हॉर्न पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया. लेकिन सीएसटी स्टेशन पर यह समकालिक हॉर्न कार्यक्रम लोगों के दिलों को छू जाता है. रिपोर्टों के अनुसार, इस कार्यक्रम के पीछे रेलवे के उत्साही प्रशंसकों का प्रयास है. वर्षों से ये प्रशंसक इस समन्वित हॉर्न बजाने के आयोजन में अपना योगदान दे रहे हैं.

सभी को सालों से इंतजार

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह परंपरा रेलवे प्रेमियों और आम जनता दोनों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी है. हर साल, इस आयोजन का हिस्सा बनकर लोग न केवल नए साल का स्वागत करते हैं, बल्कि रेलवे के प्रति अपने विशेष जुड़ाव का भी इजहार करते हैं.

सीएसटी स्टेशन पर हॉर्न की यह गूंज न सिर्फ नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि यह मुंबई की विविधता और उसकी धड़कन को भी दर्शाती है.

India NewsViral Video
अगला लेख