Begin typing your search...

'काश मैं भी गोल गप्पे बेचता' बोलने वाले जान लें Viral पोस्ट की असली सच्चाई, अपनी नौकरी पर होगा गर्व

अगर आप भी साल के 40 लाख रुपये कमाने वाले गोल गप्पे बेचने वाले की पोस्ट की बातों में आ गए हैं, तो बता दें कि उस वायरल पोस्ट के साथ छेड़छाड़ की गई और गलत तरह से पेश करने की कोशिश की गई थी. असल में वो शख्स गोल गप्पे बेचने वाला नहीं एक होटल का मालिक था. जिसकी साल की कमाई 40 लाख रुपये थी.

काश मैं भी गोल गप्पे बेचता बोलने वाले जान लें Viral पोस्ट की असली सच्चाई, अपनी नौकरी पर होगा गर्व
X
( Image Source:  X : @DrJagdishChatur )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 11 Nov 2025 3:01 PM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट के अनुसार एक पानी पूरे बेचने वाले ने अपनी साल की कमाई से लोगों को हैरान कर डाला है. वायरल पोस्ट के अनुसार पानी पूरी वाला एक साल 40 लाख रुपये साल के कमाता है. इस पर कई चर्चाएं होने लगी. कई लोगों ने कहा कि हम नौकरी छोड़कर यही काम करने लग जाते हैं. लेकिन क्या सच में एक पानी पूरी वाला साल में लाखों रुपये की कमाई कर सकता है.

अगर आप भी इस पोस्ट को सच मान बैठें है तो आपका ये भ्रम टूटने वाला है. क्योंकी उस पोस्ट के पीछे की सच्चाई कुछ और है. दरअसल जब इस पोस्ट को जांचा गया तो जानकारी सामने आई कि जो आपने सोशल मीडिया पर पोस्ट देखी थी उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी.

पानी पूरी वाले को नहीं मिला नोटिस

जानकारी के अनुसार वायरल हो रहे पोस्ट में दी गई जानकारी सच नहीं है, उसके फैक्ट्स के साथ किसी ने छेड़छाड़ की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे वो नोटिस जारी किया गया था वो पानी पूरी वाला नहीं बल्कि एक होटल चलाने वाला था. इस संबंध में तमिलनाडु के GST ऑफिस के एक अधिकारी ने भी जानकारी दी और गलत तरह से पेश करने की बात पर पुष्टि की है.

अधिकारी का कहना है कि इस नोटिस को जारी करने का मकसद केवल होटल के मालिक को अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाकर जीएसटी के अंडर काम करने की सूचना देने के लिए जारी किया गया था. ताकी वो अपने बिजनेस के जीएसटी नंबर को रजिस्टर करवा सके. हालांकि हॉटल मालिक ने भी इसे स्वीकार किया है.

कैसे हुई पोस्ट वायरल?

इस पोस्ट के वायरल होने की बात अगर की जाए तो इसे एक स्टैंडअप कॉमेडियन जगदीश चतुरवेदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था. उसके बाद से ही ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि एक पानीपुरी वाला साल के 40 लाख रुपये कमाता है. जिसके कारण उसे इंकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है. ये जानकारी जैसे ही लोगों के बीच पहुंची तो इस पर खूब चर्चा होने लगी लोगों ने इस पर रिएक्शन देना शुरू किया और कहा कि हमारे से अच्छी कमाई तो इस पानी पूरी वाले की है.

India News
अगला लेख