Begin typing your search...

एक मिनट में जीभ से रोके 57 पंखे, कर्नाटक के रहने वाले ड्रिल मैन का गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

कर्नाटक के रहने वाले एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार शख्स ने एक मीनट में अपनी जीभ से 57 इलेक्ट्रिक पंखों को रोकने का रिकॉर्ड बनाया है. रिकॉर्ड बनाने वाले व्यक्ति को ड्रिल मैन के नाम से जाना जाता है. इस रिकॉर्ड ने लोगों का ध्यान खींचा है.

एक मिनट में जीभ से रोके 57 पंखे, कर्नाटक के रहने वाले ड्रिल मैन का गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 4 Jan 2025 6:33 PM IST

तेलंगाना के सुर्यापेट में रहने वाले एक व्यक्ति क्रांति कुमार पनिकेरा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया है. आपको बता दें कि उन्हें ड्रिल मैन के नाम से भी जाना जाता है. इस समय उनके नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी उन्होंने एक मिनट में महज 57 इलेक्ट्रिक पंखों रोकने का रिकॉर्ड कायम किया है.

वहीं पनिकेरा के इस रिकॉर्ड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसे लेकर एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अपनी जीभ से पंखे को रोक रहे हैं.

ड्रिल मैन ने किया कमाल

ड्रिल मैन Video में कलरफुल शर्ट इलेक्ट्रिक फैन के सामने खड़े दिखाई दिया. इसके बाद उसने तेजी से चलने और घूमते हुए ब्लेड को रोककर दिखाता है. लोग उसके इस रिकॉर्ड से काफी इंप्रेस हो जाते हैं और काफी तालियां बजा रहे होते हैं. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक 60 मिलियन से भी अधिक व्यूज वीडियो पर मिल चुके हैं.

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

भले ही इस वीडियो को काफी लाइक और व्यूज मिल चुके. लेकिन जब सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी तो सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए. कई यूजर ने कहा कि ऐसा करते हुए उसकी जीभ नहीं कटी? एक दूसरे यूजर ने कहा कि ये रिकॉर्ड के लायक है या नहीं? हालांकि एक ने इस पर मजाक उड़ाया और कहा कि ये एक छिपा हुआ टैलंट है इसे छिपे ही रहने दो.

रिकॉर्ड बनाने के बाद क्या कहा?

इस वीडियो के साथ पनिकेरा ने एक भावुक कमेंट भी की. उन्होंने लिखा, “मैं एक छोटे से गांव से हूं, जहां बड़े सपने देखना भी बड़ा सपना माना जाता है. आज चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल करना मेरे लिए अविश्वसनीय है. यह मेरी मेहनत और लगन का परिणाम है.” पनिकेरा ने पहले भी कई जोखिम भरे और अनोखे स्टंट किए हैं, जैसे कि नाक में ड्रिल डालना और अपनी उंगलियों से पंखे रोकना. उनकी युनिक टैलेंट ने उन्हें कई रियलिटी शो में भी जगह दिलाई है.

Viral Video
अगला लेख