Begin typing your search...

चिता के सामने लड़की ने बनाई रील, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; यूजर्स ने कहा- बेल्ट से मारो | Video Viral

सोशल मीडिया पर एक असंवेदन रील वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की शमशान घाट पर जल रही चिता के सामने रील बना रही है. इस वीडियो को 42 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका था. कमेंट सेक्शन में भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूज़र ने लिखा, 'कोई थप्पड़ तो मार देते.' दूसरे ने सवाल किया, 'ये हंस क्यों रही है?.

चिता के सामने लड़की ने बनाई रील, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; यूजर्स ने कहा- बेल्ट से मारो | Video Viral
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Aug 2025 5:11 PM

आजकल सोशल मीडिया पर रोज़ाना न जाने कितने वीडियो और तस्वीरें वायरल होते रहते हैं. कभी कोई प्यारा सा पालतू जानवर सुर्खियां बटोर लेता है, तो कभी कोई अजीबोगरीब घटना चर्चा में आ जाती है. सोशल मीडिया की यही खासियत है कि यहां कब, क्या और कैसे वायरल हो जाए, इसका कोई अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता.

इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद ज्यादातर लोग हैरान रह गए. यह वीडियो कुछ ऐसा दिखाता है, जो आमतौर पर लोग देखना तो दूर, सोचना भी मुश्किल समझते हैं. वीडियो में एक जगह चिता जलती हुई नजर आ रही है, और ठीक उसी चिता के सामने एक लड़की खड़ी होकर रील बना रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अब यह वीडियो किस जगह का है, इसमें दिखाई गई घटना कितनी सच्ची है, और इसके पीछे की हकीकत क्या है इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इसकी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि ऐसा नज़ारा लोगों ने पहले कभी नहीं देखा. इस वीडियो को एक्स हैंडल पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट करते समय कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा गया- कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा.'

इसे थप्पड़ मारो...

इतना कम लिखकर भी उन्होंने लोगों की जिज्ञासा और बहस को हवा दे दी. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 42 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका था. कमेंट सेक्शन में भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूज़र ने लिखा, 'कोई थप्पड़ तो मार देते.' दूसरे ने सवाल किया, 'ये हंस क्यों रही है? वहीं तीसरे यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, 'ये घर से मिले संस्कार दिखा रही है.' एक ने कहा, 'आजकल की लड़कियों को क्या हो गया है? इस वक़्त भी वो मुस्कुराहट के साथ रील बना रही है...धरती और परिवार पर बोझ हैं ये सब.' लोगों की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सिर्फ हैरानी ही नहीं, बल्कि गुस्सा और बहस का माहौल भी पैदा कर दिया है. एक अन्य ने कहा- ऐसे जीवों को बेल्ट से इलाज की ज़रूरत है. किसी के अंतिम संस्कार में कोई इतना बेवकूफ़ कैसे हो सकता है?.'

Viral Video
अगला लेख