Begin typing your search...

क्रोनिक अस्थमा से लेकर नो सोशल मीडिया तक, अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं Anant Ambani

जैसा उनका बचपन से ही क्रोनिक अस्थमा होना 10 अप्रैल 1995 में जन्मे अनंत को बचपन से क्रोनिक अस्थमा था, जिसके लिए स्टेरॉयड ट्रीटमेंट की जरूरत थी. इसके कारण उनका वजन काफी बढ़ गया, जो लगभग 175 किलोग्राम तक पहुंच गया.

क्रोनिक अस्थमा से लेकर नो सोशल मीडिया तक, अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं Anant Ambani
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 April 2025 9:12 AM IST

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 10 अप्रैल को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जामनगर से गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर तक 180 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की, जो रामनवमी के साथ उनके जन्मदिन से ठीक पहले 6 अप्रैल को समाप्त हुई. उनके इस अंदाज ने पूरे देश को प्रभावित किया. उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने मंदिर में उनका जन्मदिन मनाने पर गर्व व्यक्त किया, जिससे जुलाई 2024 में उनकी शादी के बाद यह यात्रा करने की उनकी इच्छा पूरी हुई.

पिछले जन्मदिन, जैसे कि 2023 में उनका 28वां जन्मदिन, राहत फ़तेह अली ख़ान और आतिफ़ असलम जैसे कलाकारों के प्रदर्शन के साथ दुबई के टेरा सोलिस में शानदार तरीके से मनाया गया था, जबकि 2024 में उनके 29वें जन्मदिन पर जामनगर में सलमान ख़ान जैसी मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में एक ग्रैंड पार्टी हुई थी. हालांकि अनंत एक ऐसी हस्ती हैं जिनसे जुड़ी कई खास बातें हैं.

क्रोनिक अस्थमा

जैसा उनका बचपन से ही क्रोनिक अस्थमा होना 10 अप्रैल 1995 में जन्मे अनंत को बचपन से क्रोनिक अस्थमा था, जिसके लिए स्टेरॉयड ट्रीटमेंट की जरूरत थी. इसके कारण उनका वजन काफी बढ़ गया, जो लगभग 175 किलोग्राम तक पहुंच गया. लेकिन 18 महीनों में 108 किलो वजन कम करने के उनके ट्रांसफॉर्मेशन में केवल उनका हार्ड वर्क ही शामिल नहीं था - इसमें उनकी मेडिकल नीड्स को पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार की गई फिटनेस प्लानिंग शामिल थी, जिससे स्वास्थ्य जोखिमों के कारण सर्जरी से बचा जा सके.

जानवरों से प्यार

जानवरों के प्रति उनका जुनून बचपन से ही शुरू हो गया था - दो साल की उम्र से ही वे जानवरों के प्रति अपनी देखभाल दिखाने लगे थे, जैसा कि उनकी मां नीता अंबानी ने बताया. यह जामनगर में 3,000 एकड़ के बचाव केंद्र वनतारा में विकसित हुआ, जहां उन्होंने हज़ारों जानवरों को बचाया है, जिनमें 250 मुर्गियां भी शामिल हैं जिन्हें उन्होंने हाल ही में पदयात्रा के दौरान वध के लिए ले जाए जा रहे ट्रक से खरीदा था.

धार्मिक

अनंत बहुत धार्मिक हैं, एक हिंदू हैं जो नियमित रूप से तिरुमाला में वेंकटेश्वर जैसे मंदिरों में जाते हैं. जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की उनकी 180 किलोमीटर की पदयात्रा, जो उनके 30वें जन्मदिन से ठीक पहले पूरी हुई, भगवान कृष्ण की भक्ति का एक कठिन कार्य था, कुशिंग सिंड्रोम और मोटापे जैसी स्थितियों से जूझने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पदयात्रा पूरी की.

नो सोशल मीडिया

कई हाई-प्रोफाइल पर्सन के ऑपोजिट, अनंत के पास कोई ऑफिशियल ट्विटर या फेसबुक अकाउंट नहीं है. वह डिजिटल स्पॉटलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. हालांकि वह अपने अन्य कामों के लिए रिलायंस या वंतारा के ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट्स अम्बानी से जुडी डिटेल्स शेयर करते हैं.

आईपीएल टीम से जुड़े हैं अनंत

मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के बाद, उन्होंने अपने भाई आकाश की तरह यू.एस. में ब्राउन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और वहां से डिग्री हासिल की. हालांकि अनंत अपनी मां या बहन की तरह ज़्यादा दिखाई नहीं देते, लेकिन वे रिलायंस के ओन्ड मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम से जुड़े रहे हैं.

सुर्ख़ियों में रही शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई से 14 जुलाई, 2024 तक भारत के मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई. यह तीन दिवसीय आयोजन था जो हिंदू वैदिक परंपराओं पर आधारित था, जिसमें सांस्कृतिक महत्व के साथ वैभव का मिश्रण था. मुख्य प्रोग्राम्स में 12 जुलाई को 'शुभ विवाह', 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' और 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' (रिसेप्शन) शामिल थे. इन डेट्स का सिलेक्शन शुभ ज्योतिषीय संरेखण के आधार पर किया गया था, राधिका ने वोग के साथ इंटरव्यू में बताया था कि यह फैसला परिवार के पुजारी द्वारा लिया गया था.

India News
अगला लेख