Begin typing your search...

12.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी: बैंक मैनेजर समेत चार गिरफ्तार, इस तरह घटना को दिया अंजाम

बेंगलुरु पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने 12.51 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित साइबर क्राइम है. फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. मामले की जांच जारी है.

12.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी: बैंक मैनेजर समेत चार गिरफ्तार, इस तरह घटना को दिया अंजाम
X
( Image Source:  freepik )

बेंगलुरु पुलिस ने 12.51 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक प्राइवेट बैंक का मैनेजर भी शामिल है. यह मामला तब सामने आया जब एक कंपनी, ड्रीम प्लग पे टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (सीआरईडी), के निदेशक ने नवंबर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बैंक खातों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कंपनी के नोडल और चालू खातों से जुड़े ईमेल और संपर्क नंबरों तक अवैध रूप से पहुंच बनाई. इसके बाद उन्होंने फेक सीआईबी फॉर्म तैयार किए और फर्जी साइन और सील के जरिए गुजरात और राजस्थान के 17 बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए.

मुख्य आरोपी कौन?

शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बताया कि आरोपियों ने एक्सिस बैंक की इंदिरानगर ब्रांच के खातों से जुड़ी जानकारी का दुरुपयोग कर यह घोटाला अंजाम दिया. जांच के दौरान गुजरात में एक्सिस बैंक के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अब तक- 55 लाख रुपये फ्रीज किए, 1.28 करोड़ रुपये और दो मोबाइल फोन जब्त किए. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित साइबर क्राइम है. फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. इस घोटाले ने कंपनियों और बैंकों के डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

India News
अगला लेख