Begin typing your search...

रनवे पर आते ही आग का गोला बना विमान, 10 सेकंड में अब तक कितनी मौत? पढ़ें अपडेट्स

दक्षिण कोरिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है. 181 लोगों को ले जा रहा विमान मुआन इंटरनेशन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. इस विमान हादसे अब तक 100 से अधिक लोगों के मरने की खबर सामने आ चुकी है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हैरान कर रहा है तो आइए इस हादसे के बारे में विस्तार से जानते हैं...

रनवे पर आते ही आग का गोला बना विमान, 10 सेकंड में अब तक कितनी मौत? पढ़ें अपडेट्स
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Dec 2024 10:38 AM IST

दक्षिण कोरिया में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. इस विमान हादसे में मौत का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 23 लोगों के मरने की खबर थी तो वहीं लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफ हो रहा है. ताजा अपडेट की माने तो अब तक 179 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी दो लोग ही फिलहाल बचे हुए है बाकी सभी लोगों ने अपनी जान गवा दी है.

आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि बैंकॉक से 181 लोगों को लेकर दक्षिण कोरिया जा रहा जेजू एयर का विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 179 लोगों की मौत हो गई. संभावित कारण पक्षी का टकराना और प्रतिकूल मौसम बताया गया है. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि चल रहे बचाव अभियान के तहत दो जीवित बचे लोगों - एक चालक दल और एक यात्री - को मलबे से बचा लिया गया.

10 सेकंड में कितनी मौत?

दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर के विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे. आपातकालीन कार्यालय ने कहा कि आग लगभग बुझ चुकी है, साथ ही बचाव अधिकारी विमान से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक से उड़ान भरने वाला यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय रनवे से उतर गया और बाड़ से टकरा गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर रविवार को विमान हादसा हुआ है. जेजू एयर के एक विमान में आग लग गई. यह फ्लाइट थाइलैंड से लौट रही थी. स्थानीय मीडिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में विमान को जलते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. हादसे में जांच की जा रही है.

25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का एक जेट विमान कजाकिस्तान के अक्तौ के पास हुए हादसे ने एक बार फिर से विमान सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 67 यात्रियों में से 38 लोगों की जान चली गई.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख