Begin typing your search...

मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया, कल होगा अंतिम संस्कार

भारत ने अपने सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित नेताओं में से एक, डॉ. मनमोहन सिंह को विदाई दी. डॉ. सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री थे और 2004 से 2014 तक इस पद पर कार्यरत रहे. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था. 92 वर्षीय मनमोहन सिंह को शाम को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था.

मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया, कल होगा अंतिम संस्कार
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Dec 2024 7:09 AM IST

भारत के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित नेताओं में से एक, डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया. उन्‍होंने 92 वर्ष की उम्र में दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में आखिरी सांस ली. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें यहां भर्ती कराया गया था. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था. उनके मरने की खबर कांग्रेस समेत कई नेता सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहें है.

नहीं रहें डॉ. मनमोहन सिंह

AIIMS की ओर से बयान में कहा गया कि 'अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना देते हैं. वे उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उपचाराधीन थे और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही उन्हें तुरंत पुनर्जीवित करने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मनमोहन सिंह देश के आर्थिक विकास और राजनीतिक स्थिरता के लिए अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. एक प्रख्यात अर्थशास्त्री और अनुभवी राजनेता, डॉ. सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री थे और 2004 से 2014 तक इस पद पर कार्यरत रहे.

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश को आर्थिक प्रगति और समावेशी विकास की ओर अग्रसर किया. इससे पहले, 1990 के दशक में वित्त मंत्री के रूप में, उन्होंने नई आर्थिक नीतियों की रूपरेखा तैयार की, जिसने भारत को उदारीकरण और वैश्वीकरण के युग में प्रवेश करने में मदद की. डॉ. सिंह का नेतृत्व और दूरदर्शिता भारत के विकास के इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जाएगी.

दिल्ली लौट रहे हैं खरगे और राहुल

मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के नेताओं को एम्स पहुंचना शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी कर्नाटक से दिल्ली लौट रहे हैं. प्रियंका गांधी पहले ही एम्स पहुंच चुकी हैं.

कांग्रेस नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, दुनिया के महान् अर्थशास्त्री, भारत में आर्थिक सुधारों के पुरोधा और अपने काम के ज़रिये देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाकर दुनिया भर में अलग पहचान दिलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन व्यथित है. उनके जाने से राजनीतिक जगत् को अपूरणीय क्षति हुई है, जो निकटतम भविष्य में भर पाना बेहद मुश्किल है. दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि, परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की निधन पर नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.

Congress
अगला लेख