Begin typing your search...

गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश, 1 पायलट की मौत; देखें VIDEO

गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है. जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया, जिससे एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. इस हादसे से इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. इस दौरान प्लेन कई टुकड़ों में टूट गया. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इससे पहले भी, जामनगर में कई बार विमान दुर्घटना हो चुकी है. आइए, इनके बारे में जानते हैं...

गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश, 1 पायलट की मौत; देखें VIDEO
X
( Image Source:  X )

Fighter Plane Crash in Jamnagar : गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है. जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया , जिससे एक पायलट की मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया.

भास्कर के मुताबिक, प्लेन कई टुकड़ों में टूट गया. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. यह हादसा कलावड रोड पर सुवरदा गांव के बाहरी इलाके में हुआ.

7 मार्च को पंचकूला में क्रैश हुआ था जगुआर फाइटर जेट

इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश होने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में पायलट बच निकलने में कामयाब रहे थे. बताया जाता है कि जेट ने अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी. इसी दिन पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में वायुसेना का परिवहन विमान एएन-32 भी लैंडिंग के बाद क्रैश हो गया था.

जामनगर के एसपी प्रेम सुख देलू ने बताया, "वायुसेना के (जगुआर) प्रशिक्षण विमान में दो पायलट सवार थे. एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. दूसरे पायलट को बचाने के लिए अभियान जारी है."

जामनगर में पहले भी कई बार प्लेन हादसे का शिकार हो चुके हैं. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

5 जून 2018: जगुआर विमान हादसा

जामनगर एयर बेस से उड़ान भरने वाला एक जगुआर लड़ाकू विमान कच्छ जिले के मुंद्रा तालुका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एयर कमोडोर संजय चौहान की मृत्यु हो गई. विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था. ​

8 जून 2018: जगुआर विमान में तकनीकी खराबी

एक अन्य घटना में, जामनगर एयर बेस पर लैंडिंग के दौरान एक जगुआर विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पायलट को सुरक्षित बाहर निकलना पड़ा। यह घटना पिछले हादसे के तीन दिन बाद हुई. इन घटनाओं के बाद, वायु सेना ने दुर्घटनाओं के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया.

India News
अगला लेख