भारत में बड़े हमले की तैयारी! मनी लॉन्ड्रिंग से आतंकवाद को फंडिंग, ISIS और अलकायदा को लेकर FATF की चेतावनी
FATF Report: भारत को इस्लामिक स्टेट और अलकायदा से जुड़े आतंकी समूहों से खतरा है, जो देश में रहकर ही बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं. भारत को इससे सावधान रहने की जरूरत है. दोनों आतंकी गुट जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं, जो कभी भी मौका देखते आतंकी हमले को अंजाम देंगे.

FATF Report Warn India: आतंकवादी विरोधी वैश्विक संगठन फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ताजा रिपोर्ट ने भारत में आतंकी हमले को लेकर आगाह किया है. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत को जम्मू और कश्मीर में सक्रिय समूहों से आतंकवादी को मनी लॉन्ड्रिंग से फंडिंग हो रही है. ये रिपोर्ट तब आया है, जब जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है.
पेरिस मुख्यालय वाली संस्था ने कहा, 'भारत में मनी लॉन्ड्रिंग का मुख्य स्रोत देश के भीतर की अवैध गतिविधियों से उत्पन्न होता है.' इसमें कहा गया है कि देश को अलग-अलग तरह के आतंकी खतरों का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें सबसे प्रमुख रूप से ISIL (इस्लामिक स्टेट या ISIS) या अलकायदा से जुड़े समूह (अलकायदा) हैं जो जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास सक्रिय हैं.
FATF ने की भारत की तारीफ
FATF ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने अवैध वित्त से निपटने के उपायों को लागू करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. फिर भी यह महत्वपूर्ण है कि देश अपनी प्रणाली में सुधार करना जारी रखे क्योंकि उसकी अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली लगातार बढ़ रही है. विशेष रूप से यह सुनिश्चित करना कि मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के मुकदमे पूरे हो जाएं और अपराधियों पर उचित प्रतिबंध लगाए जाएं.
FATF रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले पांच सालों में संदिग्ध वित्तीय अपराधियों से 900 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है, लेकिन दोषसिद्धि के बाद जब्त की गई संपत्ति की राशि 41 करोड़ रुपये से कम है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'यह महत्वपूर्ण है कि भारत इन मुद्दों पर त्वरित कारवाई करे क्योंकि आरोपी व्यक्ति मामलों की सुनवाई और अभियोजन के निष्कर्ष की प्रतीक्षा कर रहे हैं.'