Begin typing your search...

तमिलनाडु में दूसरा बड़ा हादसा- 30 फीट ऊंचाई से गिरा आर्च और 9 लोगों की दबकर मौत कई घायल- देखिए हादसे का Video

तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन में निर्माण के दौरान एक 30 फीट ऊंचा स्टील आर्च ढह गया, जिससे 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को तुरंत स्टैनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तमिलनाडु बिजली बोर्ड के सचिव और TANGEDCO के चेयरमैन डॉ. जे. राधाकृष्णन ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. पुलिस और प्रशासन हादसे की जांच में जुट गए हैं, जबकि राहत-बचाव कार्य भी जारी है.

तमिलनाडु में दूसरा बड़ा हादसा- 30 फीट ऊंचाई से गिरा आर्च और 9 लोगों की दबकर मौत कई घायल- देखिए हादसे का Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Sept 2025 9:29 PM IST

उत्तर चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन, एन्नोर में मंगलवार को एक भयंकर हादसा हुआ, जिसमें 9 निर्माण मजदूरों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 30 फीट ऊंचाई से बन रहे एक स्टील आर्च का ढह जाना इस त्रासदी का कारण बना, जिससे कई प्रवासी मजदूर फंस गए. घायल मजदूरों को तुरंत स्टैनली सरकारी अस्पताल, नॉर्थ चेन्नई में भर्ती कराया गया.

इस हादसे ने पूरे निर्माण स्थल पर हड़कंप मचा दिया और प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के सचिव और TANGEDCO के चेयरमैन डॉ. जे. राधाकृष्णन ने अस्पताल पहुंचकर घायल मजदूरों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया.

हादसे का विवरण और प्राथमिक जानकारी

डॉ. जे. राधाकृष्णन ने कहा, “एन्नोर थर्मल पावर निर्माण स्थल पर एक स्टील आर्च ढहने से 9 लोगों की मौत हुई. ये लोग असम और आसपास के क्षेत्र के थे. एक व्यक्ति घायल है. घटना स्थल पर BHEL के अधिकारी मौजूद हैं. आवाडी पुलिस कमिश्नरेट ने कहा कि आर्च के ढहने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और राहत-बचाव अभियान जारी है.

बचाव कार्य और प्रशासनिक प्रतिक्रिया

घायल मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनकी प्राथमिक चिकित्सा की जा रही है. डॉ. राधाकृष्णन ने अस्पताल में जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए.

पूर्व हादसे की याद

इससे पहले फरवरी 2025 में मदुरै के मैत्तुथावनी बस स्टैंड पर ऐतिहासिक आर्च को ध्वस्त करते समय भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हुआ था. 1981 में निर्मित यह आर्च M.G. रामचंद्रन के शासनकाल में पांचवीं विश्व तमिल कॉन्फ्रेंस की स्मृति में बनाया गया था.

India News
अगला लेख