Begin typing your search...
मणिपुर में इमरजेंसी और क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान लागू, बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद के 10 बड़े UPDATE
Manipur Political crisis: मणिपुर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पहले से ही काफी संख्या में जवान तैनात किए जा चुके हैं और फिलहाल CAPF के जवानों की संख्या बढ़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Manipur Political crisis
Manipur Political crisis: मणिपुर में 21 महीने की हिंसा और तनाव के बाद एन बीरेन सिंह सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे की मांग पिछले कई महीनों से चल रही थी. कांग्रेस लगातार अविश्वास प्रस्ताव की धमकी भी दे रही थी और बीजेपी के कई विधायक को लेकर बगावत की खबरें भी आ रही थी.
मणिपुर में राजनीतिक संकट के बीच 10 बड़े UPDATE
- एन बीरेन सिंह का CM पद से इस्तीफे के बाद राज्य में इमरजेंसी और क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान लागू कर दिया गया है.
- स्थिति को देखते हुए घाटी की सुरक्षा पर प्राथमिक ध्यान देते हुए सीनियर पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों को जमीनी स्तर पर तैनात किया गया है.
- मणिपुर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पहले से ही पर्याप्त संख्या में जवान तैनात किए जा चुके हैं और फिलहाल अतिरिक्त CAPF की कोई आवश्यकता नहीं है.
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उन नेताओं पर नज़र रख रही है जो हिंसा भड़का सकते हैं. हालांकि, इस्तीफ़ा सुरक्षा चिंताओं के बजाय राजनीतिक कारणों से है. इसलिए सुरक्षा ग्रिड को हिंसा में अचानक वृद्धि की आशंका नहीं है.
- मणिपुर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि घाटी हमारा फोकस एरिया बना हुआ है, क्योंकि सीएम इसी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. इसी क्षेत्र से विरोध प्रदर्शन हो सकता है.
- सुरक्षा बल संभावित हिंसा से निपटने के लिए ड्रोन, हैंड जैमर और हथियारों के साथ-साथ अन्य आवश्यक डिवाइस से लैस हैं.
- सुरक्षा कर्मियों के साथ बुलेटप्रूफ वाहन भी तैनात किए गए हैं और हथियार बरामदगी अभियान तेज कर दिए गए हैं.
- सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को डर है कि छिपे हुए नेता और अज्ञात स्थानों पर मौजूद लोग मणिपुर में तनाव बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं. इसलिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखा गया है.
- बीजेपी उत्तर पूर्व समन्वयक संबित पात्रा मणिपुर में हैं. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने उन्हें बीजेपी के विधायकों पर नजर रखने के लिए भेजा है. ताकि नाराज विधायक बिखरे नहीं.
- एन बीरेन सिंह फिलहाल कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे. मणिपुर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि बीरेन सिंह को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है, इसलिए उनके इस्तीफे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्थिति बदल सकती है.