Begin typing your search...

वोट करने से पहले डाउनलोड करें ये ऐप्स, चुनाव आयोग ने दिया सुझाव

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है. पांच फरवरी को वोटर्स अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डालेंगे. ऐसे में मंगलवार को प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग ने कुछ ऐप्स लॉन्च किए हैं. जिसके कारण वोटर्स को वोटिंग के दौरान किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इन ऐप्स को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी जानकारी आज हम आपके लिए लाए हैं.

वोट करने से पहले डाउनलोड करें ये ऐप्स, चुनाव आयोग ने दिया सुझाव
X
( Image Source:  ECI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 7 Jan 2025 8:30 PM

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी तारीखों का एलान किया. 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है. इस बीच चुनाव आयोग ने वोटर्स के लिए जरूरी जानकारी दी है. आयोग ने वोटर कार्ड से लेकर वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए वेब पोर्टल और ऐप लॉन्चिंग की जानकारी दी है. वोटर्स के लिए ये ऐप काफी यूजफूल होने वाला है. कैसे आइए जानते हैं.

आयोन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी. इसमें लॉन्च हुए ऐप्स के बारे में वोटर्स को बताया गया है. एक फोटो शेयर की गई जिसमें एप्स की जानकारी दी गई. इनमें VHA, CVIGIL और सुविधा ऐप का जिक्र किया गया है. ये सभी ऐप कैसे काम करने वाले हैं. आज हम आपको इस बारे में जानकारी देने आए हैं. आइए डिटेल में जानते हैं कि आखिर किस तरह आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है VHA ऐप?

चुनाव आयोग द्वारा लॉन्च किया गया ये ऐप काफी खास होने वाला है. इसे वोटर्स के लिए तैयार किया गया है. मतदाता इससे अपनी वोटर लिस्ट से लेकर पोलिंग बूथ से जुड़ी जानकारी आसानी से ले पाएंगे. इतना ही नहीं यहां से आप अपनी वोटिंग स्लिप को भी डाउनलोड कर सकते हैं. एड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर और एप्पल यूजर्स इसे ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपनी पर्सनल डिटेल जैसे ई-मेल, मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा. आप एक ऐप से कई काम कर सकते हैं.

ऐप एक काम अनेक

इस VHA ऐप से नए वोटर्स आईडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप वोटर्स लिस्ट में अपका नाम है या नहीं उसे चेक कर सकते हैं. पोलिंग बूथ से जुड़ी जानकारी ऐप से आपको मिल जाएगी. इसे से आप अपने BLO या ERO से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. e-EPIC यानी वोटर पर्ची को भी आप इस ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

CVIGIL ऐप में क्या कुछ खास

इसी तरह CVIGIL ऐप भी मौजूद है. आप इसकी मदद से अगर चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ या फिर आपको लगे आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा है, तो उससे जुड़ी शिकायतें आप ऐप पर कर सकते हैं. आपकी शिकायत पर 100 मिनटों में कार्रवाई की जाएगी. आप फोटो या फिर वीडियो को भी इस ऐप से सबूत के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या है सुविधा ऐप और पोर्टल?

इस ऐप को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए लाया गया है. इस ऐप पर उम्मीदवार अपना KYC करवा सकता है. साथ ही एफिडेविट को रजिस्टर कर सकता है. किसी भी उम्मीदवार को चुनाव के प्रचार के लिए परमिशन की जरुरत पड़ती है. इसी परमिशन को अब इस ऐप के जरिए प्राप्त किया जा सकता है.

अगला लेख