Begin typing your search...

'काला जादू' के शक में महिला को लोहे के गर्म सरियों से दागा, पेशाब पीने पर किया मजबूर

Maharashtra Police: अमरावती में बुजुर्ग महिला पर काले-जादू का शक था. इस चक्कर में उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उसे मूत्र पीने के लिए मजबूर किया और उसे गर्म लोहे की छड़ से दागा. यह मामला 30 दिसंबर का है, लेकिन पुलिस में शिकायत इस महीने की शुरुआत में ही दर्ज की गई.

काला जादू के शक में महिला को लोहे के गर्म सरियों से दागा, पेशाब पीने पर किया मजबूर
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 18 Jan 2025 4:08 PM IST

Maharashtra News: आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन अंधविश्वास और जादू-टोले जैसे मामले देखने सुनने को मिलते हैं. देश में बहुत से ऐसे गांव हैं जहां तांत्रिक क्रियाएं की जाती हैं. कई बार काले जादू के चक्कर में मासूम लोगों पर अत्याचार तक किया जाता है. ऐसा ही एक मामले महाराष्ट्र से सामने आया है. अमरावती जिले के एक गांव के लोगों ने काला जादू करने के शक में 77 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पिटाई की.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरावती में बुजुर्ग महिला पर काले-जादू का शक था. इस चक्कर में उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उसे मूत्र पीने के लिए मजबूर किया और उसे गर्म लोहे की छड़ से दागा. यह मामला 30 दिसंबर का है, लेकिन पुलिस में शिकायत इस महीने की शुरुआत में ही दर्ज की गई. पीड़िता के बेटे और बहू ने शुक्रवार को अधिकारियों से संपर्क किया और इस मामले में कार्रवाई की मांग की.

परिजन ने की इंसाफ की मांग

पीड़ित बुजुर्ग महिला के परिजन ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला चिखलदरा तालुका के रेत्याखेड़ा गांव की निवासी है. पीड़िता के बेटे और बहू ने भी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत लिखकर आरोप लगाया कि 30 दिसंबर को वह (महिला) घर पर अकेली थी. तभी उसके पड़ोसियों ने उसे शक की वजह से पकड़ लिया और आरोप लगाते कहा कि वह काला जादू करती है. इस दौरान बेटे और बहू समय काम पर गए हुए थे और उन्हें घटना के बारे में 5 जनवरी को पता चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

महिला पर किया अत्याचार

रिपोर्ट के मुताबिक, गांव वालों ने महिला को पकड़ा लिया. इसके बाद उसे लकड़ी के डंडे से पीटा और थप्पड़ मारा. परिजन ने आरोप लगाया कि उन्होंने पीड़िता के हाथ और पैर गर्म लोहे की छड़ों से दागे. मारपीट के अलावा महिला को पेशाब पीने और कुत्ते का मल खाने के लिए भी मजबूर किया गया. इसके बाद गांव वालों ने उसके गले में चप्पलों की माला पहनाकर उसे घुमाया.

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले में अमरावती के पुलिस अधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि शुक्रवार को परिजन ने गांव वालों के खिलाफ शिकायतकर्ताओं से बात की. रिपोर्ट में बताया गया कि गांव में इस घटना की पुष्टि के लिए एक पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है. आनंद ने कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि जहां शिकायत दर्ज कराई गई थी, वहीं की पुलिस ने घटना को छिपाने की कोशिश तो नहीं की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की चूक होने पर कार्रवाई की जाएगी.

India News
अगला लेख