Begin typing your search...

बुखार, उल्टी और मौत... जम्मू- कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी ने ली अब तक 16 जानें, पूरे गांव में लॉकडाउन

जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के बराल गांव में एक रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दी है, जिसने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है. यह बीमारी तेजी से फैल रही है, और अब तक 38 लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं.

बुखार, उल्टी और मौत... जम्मू- कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी ने ली अब तक 16 जानें, पूरे गांव में लॉकडाउन
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Jan 2025 4:12 PM IST

दुनिया में आए दिन कोई न कोई नई बीमारी सामने आती है, जो अनगिनत लोगों की जान को खतरे में डाल देती है. इन दिनों, जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के बराल गांव में एक रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दी है, जिसने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है. यह बीमारी तेजी से फैल रही है, और अब तक 38 लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं.

इस बीमारी ने स्थानीय निवासियों में चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि यह लगातार गांव में फैलती जा रही है. आइए, इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में विस्तार से जानें और इसके लक्षणों को समझें और यह किस आयु वर्ग के लोगों को अधिक प्रभावित कर रही है.

40 दिन में 16 की मौत

बात करें इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में इसमें पहली मौत 7 दिसंबर को हुई थी. इसके बाद एक परिवार में सात सदस्य गांव में एक समारोह में शामिल होने के बाद बीमार पड़ गए थे. उन्हें बुखार और उल्टियां हो रही थीं. इसके बाद 13 दिसंबर को एक ही परिवार के नौ सदस्यों इसी बीमारी के लक्षण के साथ अस्पताल में भर्ती हुए. एक महीने बाद, छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देश के तीन शीर्ष मेडिकल संस्थानों पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के विशेषज्ञों ने गांव का दौरा किया. इसके साथ ही कहां जा रहा है मरने वाले में कुछ लोगों को पसीना आया है फिर चक्कर आकर मौत हो गई है.

अब्दुल्ला ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है. सरकार की प्राथमिकता है कि इसके मुख्य कारण का पता लगाया जाए और लोग सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि सभी विभाग को एक-दूसरे के सहयोग से इस पर काम करना चाहिए. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन इस मसले को प्राथमिकता दे रहा है जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके.

India News
अगला लेख