Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में 6-7 अक्टूबर को आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला-बदला सा है. कहीं धूप निकल रही है तो कहीं बारिश हो रही है. राजस्थान में मानसून की विदाई हो रही है, लेकिन जाते-जाते भी वह झमाझम बारिश दे रहा है. पिछले 24 घंटों में जयपुर, सीकर, झुंझुनू और धौलपुर जैसे जिलों में लगातार 2 से 3 घंटे तक बारिश हुई.

दिल्ली-एनसीआर में 6-7 अक्टूबर को आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Oct 2025 7:22 AM

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मौसम की बड़ी खबर है, आने वाले दिनों में एक बार फिर से आंधी-तूफान और तेज बारिश दस्तक देने वाले हैं. आसमान में काले बादल छाने की तैयारी में हैं और कुछ दिनों तक दिन के समय भी अंधेरा छाया रह सकता है. इस बदलते मौसम के साथ ही दिल्ली की गर्मी से राहत मिलेगी और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, 6 और 7 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. यानी इन दो दिनों तक पूरे दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है. यह खबर जहां एक ओर राहत की है, वहीं दूसरी ओर आंधी-तूफान के चलते सावधानी बरतने की भी ज़रूरत होगी.

बिहार में तापमान में गिरावट

बिहार का मौसम भी अचानक करवट बदल चुका है. बुधवार से पटना, अरवल, गया, भागलपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, यह बरसात का सिलसिला अब 7 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस दौरान पूरे राज्य में भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और ठंडी हवाओं का असर भी महसूस किया जाएगा. वहीं, हवा की रफ्तार भी पहले से ज्यादा तेज रहेगी. आईएमडी का अनुमान है कि अक्टूबर महीने में भी बिहार में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. आज यानी दशहरे के दिन भी पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, जमुई, बांका समेत कुल 19 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.

यूपी में कहीं धूप कहीं बारिश

उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला-बदला सा है. कहीं धूप निकल रही है तो कहीं बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बीते दिनों ठीक-ठाक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा. गुरुवार को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, अभी भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. लेकिन 4 और 5 अक्टूबर को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान के इन जिलों झमाझम बारिश

राजस्थान में मानसून की विदाई हो रही है, लेकिन जाते-जाते भी वह झमाझम बारिश दे रहा है. पिछले 24 घंटों में जयपुर, सीकर, झुंझुनू और धौलपुर जैसे जिलों में लगातार 2 से 3 घंटे तक बारिश हुई. बारिश का असर दशहरे के पर्व पर भी दिखाई दिया. जयपुर में रावण के पुतले भी बारिश की वजह से भीग गए. जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल जून से सितंबर तक के मानसून सीजन में देशभर में सामान्य से 8% ज्यादा बारिश हुई. राजस्थान में कुल 710 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से अधिक है. मौसम विभाग का कहना है कि आज राजस्थान के 16 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 5 से 8 अक्टूबर तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

उत्तराखंड में शुष्क मौसम

उत्तराखंड में भी मौसम बदल रहा है. यहां पिछले दो हफ्तों से मानसून विदाई के बाद मौसम शुष्क बना हुआ था. हालांकि, दो-तीन दिनों से हल्की बौछारें गिरने लगीं जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन धूप निकलते ही गर्मी फिर से परेशान करने लगती है. अब मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यानी आने वाले दिनों में उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा.

मौसम
अगला लेख