Begin typing your search...

अश्लील खिलौने, पॉर्न सीडी और इन बड़े-बडे नेताओं से साथ तस्वीर, डर्टी बाबा की काली दुनिया में क्या-क्या मिला?

डर्टी बाबा चैतन्यानंद की काली दुनिया से खुलासे! उसके ठिकानों से अश्लील खिलौने, पॉर्न सीडी और फर्जी फोटो बरामद हुईं, जिनमें पीएम मोदी, बराक ओबामा समेत कई बड़े नेता दिखाए गए हैं. पुलिस ने जांच में पाया कि ये सभी फेक तस्वीरें हैं. इसके अलावा, दिल्ली के प्राइवेट इंस्टिट्यूट में 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले भी सामने आए हैं. बाबा ने लड़कियों को धमकाया, अश्लील मैसेज भेजे और अपने प्रभाव का दिखावा करने के लिए हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम का इस्तेमाल किया.

अश्लील खिलौने, पॉर्न सीडी और इन बड़े-बडे नेताओं से साथ तस्वीर, डर्टी बाबा की काली दुनिया में क्या-क्या मिला?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Oct 2025 7:31 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ चल रही जांच में अब तक कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. आरोपी पर 17 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप है. पुलिस ने बाबा के मोबाइल, डिजिटल डिवाइस और कार्यालय से मिले सबूतों के आधार पर उसकी काली करतूतों का पता लगाया है. जांच में सामने आया है कि बाबा ने न सिर्फ छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजे, बल्कि उन्हें डराने, धमकाने और करियर बर्बाद करने की धमकियां भी दीं.

पुलिस के मुताबिक, बाबा के ठिकानों पर चल रही जांच में अब तक सेक्स टॉय, पॉर्न सीडी और फर्जी फोटो भी बरामद हुई हैं. इन फर्जी फोटो में पीएम मोदी, बराक ओबामा समेत कई विदेशी नेता भी दिखाए गए हैं. हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की कि ये सभी तस्वीरें फेक हैं और बाबा ने लोगों को डराने और अपना प्रभाव जमाने के लिए बनाई थीं.

जांच में मिले सनसनीखेज सबूत

पुलिस ने बताया कि बाबा के कार्यालय में मिले सबूतों में अश्लील खिलौने और पांच पॉर्न सीडी शामिल हैं. इसके अलावा कई फोटो भी बरामद हुई हैं, जिनमें बाबा को देश-दुनिया के मशहूर नेताओं के साथ दिखाया गया है. जांच में सामने आया कि ये सभी फर्जी फोटो हैं.

छात्राओं पर लगातार मानसिक और यौन दबाव

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित प्राइवेट इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं ने बाबा के खिलाफ अश्लील हरकतों और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. छात्राओं का आरोप है कि बाबा रात-दिन किसी भी वक्त फोन करके अश्लील मैसेज भेजता और उन्हें विदेश घुमाने का लालच देता. उसकी बात न मानने पर वह फेल करने और करियर बर्बाद करने की धमकी भी देता था.

सीसीटीवी निगरानी और गुप्त जासूसी

पुलिस ने बताया कि चैतन्यानंद ने अपने मोबाइल में सीसीटीवी मॉनिटरिंग ऐप रखा था, जिसके जरिए छात्राओं और कर्मचारियों की जासूसी की जाती थी. इसके अलावा, उसने महिलाओं की गुप्त तस्वीरें भी खींचीं और अश्लील बातचीत की.

महिला सहयोगियों की भूमिका और धमकियां

जांच में यह भी सामने आया कि तीन महिला सहयोगियों ने छात्राओं को धमकाया और उन्हें अश्लील मैसेज डिलीट करने के लिए मजबूर किया. इनमें संस्थान की डीन और दो वार्डन शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि बाबा फरार रहते हुए लंदन के नंबरों का इस्तेमाल करता रहा. अंततः उसके आईपी एड्रेस के जरिए उसे आगरा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, बाबा ने खुद को बचाने के लिए प्रभावशाली हस्तियों के नाम लिए और भारत के प्रधान न्यायाधीश व प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम पर झूठा दावा किया.

व्हाट्सएप चैट से खुली पोल

पुलिस हिरासत में बाबा की व्हाट्सएप चैट से यह भी सामने आया कि वह छात्राओं को बेबी-बेबी कहकर बुलाता और अश्लील बातें करता था. छह प्रमुख चैट अब तक सामने आई हैं, जो उसकी काली करतूतों का खुलासा करती हैं.

DELHI NEWS
अगला लेख