दुबई के शेखों के लिए सेक्स पार्टनर की व्यवस्था करता था स्वामी चैतन्यानंद? व्हाट्सएप चैट से हैरान कर देने वाला खुलासे
स्वामी चैतन्यानंद पर 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न और दुबई शेख के लिए सेक्स पार्टनर खोजने का आरोप है. व्हाट्सएप चैट्स में आपत्तिजनक मैसेज और धमकी भरे संदेशों का खुलासा हुआ. आगरा में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पासपोर्ट, मोबाइल और 8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

दिल्ली की एक निजी प्रबंधन संस्थान से जुड़े विवादित स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी को लेकर हर दिन कुछ न कुछ बड़ा खुलासा हो रहा है. पुलिस ने उनकी व्हाट्सएप चैट्स जब्त की हैं, जिनमें उनके द्वारा महिला छात्रों के साथ कथित यौन शोषण और डराने-धमकाने की बातें सामने आई हैं. आरोप है कि 62 वर्षीय चैतन्यानंद ने कम से कम 17 महिला छात्रों को परेशान किया और उन्हें अपनी मनमानी में फंसाया.
पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद कई महीनों तक फरार रहा और वृंदावन, मथुरा और आगरा के छोटे-छोटे होटलों में छुपकर रहता था. आखिरकार, उन्हें रविवार सुबह 3:30 बजे आगरा के ताज गंज इलाके में एक होटल से गिरफ्तार किया गया.
व्हाट्सएप चैट्स में खुलासा
एक चैट में चैतन्यानंद ने छात्रा से कहा कि दिल्ली बाबा कि 'एक दुबई शेख चाहता है जो सेक्स पार्टनर, क्या तुम्हारा कोई अच्छा दोस्त है?
पीड़िता- 'कोई नहीं है'
दिल्ली बाबा- 'यह कैसे संभव है?
पीड़िता- 'मुझे नहीं पता'
दिल्ली बाबा- 'तुम्हारी कोई सहपाठी? जूनियर?
इसके अलावा उन्होंने कई बार छात्राओं को छोटे बच्चों जैसी उपनामों से संबोधित किया, जैसे- Sweetie Baby Daughter Doll,' और दिन-रात लगातार मैसेज भेजे-
"Babyyyyy" (7:49 PM)
"Baby where are you?" (11:59 PM)
"Good Morning Baby" (12:40 PM)
एक अन्य चैट में उन्होंने लिखा कि- Good Evening मेरी सबसे प्रिय बेबी डॉटर डॉल. छात्रा- 'हियर आफ्टरनून सर, हैप्पी आफ्टरनून. सर, क्या आपको कुछ चाहिए?
आगरा में गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि चैतन्यानंद ने 27 सितंबर को आगरा के होटल में "Partha Sarathi" के नाम से चेक-इन किया और कमरे 101 में छुपकर रहा. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक iPad और तीन मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें से एक फोन के जरिए संस्थान के CCTV और हॉस्टल की निगरानी की जा रही थी.
इसके अलावा, उनके पास नकली विजिटिंग कार्ड और दो पासपोर्ट भी मिले. एक Swami Parth Sarathi और दूसरा Swami Chaitanyanand Saraswati के नाम से, जिनमें जन्मस्थान और माता-पिता की जानकारी अलग-अलग थी. पुलिस ने उनके 8 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज कर दी है. जांच में यह भी पता चला कि FIR दर्ज होने के बाद उन्होंने 50 लाख रुपये निकाल लिए थे.
संस्थान और छात्राओं पर शोषण के आरोप
FIR के अनुसार, चैतन्यानंद ने कुछ छात्राओं को देर रात अपने क्वार्टर में बुलाया और उन्हें असभ्य मैसेज भेजे. पुलिस को आशंका है कि उनके तीन महिला सहायक छात्रों को धमकाने और संदेश मिटाने में मदद कर रही थीं. पुलिस अब पांच दिनों की हिरासत में उनका बयान दर्ज कर रही है और महिला सहायिकाओं से भी पूछताछ करेगी.