Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में कोहरे के साथ गंभीर प्रदूषण, राजस्थान में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी; जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में अभी भी कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का दौर जारी है. वाराणसी, प्रयागराज जैसे शहरों में तापमान गिरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सोमवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई थी और शहर का औसत AQI 402 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

दिल्ली-NCR में कोहरे के साथ गंभीर प्रदूषण, राजस्थान में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Dec 2025 8:17 AM IST

इन दिनों देश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का कहर बरप रहा है. लोग घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी महसूस कर रहे हैं क्योंकि सड़कें कोहरे से ढकी रहती हैं और ठंडी हवाएं हड्डियां कंपा देती हैं. पिछले कुछ घंटों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सामान्य ठंडे दिन से लेकर बहुत गंभीर ठंडे दिन की स्थिति देखी गई है. इसी तरह झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भी ठंडे दिन का असर दिखा है. पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में शीत लहर चल रही है, जिससे दिन में भी ठंड बहुत ज्यादा महसूस हो रही है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 31 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह स्थिति 1 जनवरी 2026 तक बनी रहने की संभावना है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे कोहरे में कमी आने के आसार हैं. जम्मू और उत्तरी मध्य प्रदेश में 30 दिसंबर तक घना कोहरा रह सकता है, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में यह 5 जनवरी तक जारी रहने की उम्मीद है. अरुणाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक और असम, मेघालय, नागालैंड तथा मणिपुर में 3 जनवरी तक कोहरा छाया रह सकता है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा ओडिशा में 3 जनवरी तक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक और झारखंड में 31 दिसंबर तक कई जगहों पर घना कोहरा पड़ने की चेतावनी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

गंभीर ठंडे दिन की स्थिति

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 31 दिसंबर तक ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति बनी रह सकती है. हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को तथा उत्तराखंड में 30 दिसंबर को ऐसी ही ठंड महसूस हो सकती है. बिहार में 31 दिसंबर तक और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड तथा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में 30 दिसंबर तक शीत लहर चलने की बहुत ज्यादा संभावना है. ओडिशा में भी 31 दिसंबर तक शीत लहर का प्रभाव रह सकता है. इसके अलावा, 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा और 31 दिसंबर से इसका असर आसपास के मैदानी इलाकों तक फैल सकता है, जिससे कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में कल आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के समय कई इलाकों में हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छा सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा और अधिकतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रह सकता है. सुबह में हवा पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी और इसकी रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहेगी. दोपहर में भी हवा की दिशा वैसी ही रहेगी, लेकिन शाम ढलते ही हवा की गति और कम हो सकती है और पश्चिम दिशा से 10 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम रह जाएगी.

दिल्ली में AQI

सोमवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई थी और शहर का औसत AQI 402 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. शहर के 22 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 'गंभीर' स्तर पर था, 14 पर 'बहुत खराब' और एक जगह पर 'खराब' दर्ज हुआ. पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में सबसे ज्यादा 456 AQI रहा. वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले तीन दिनों में दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में रह सकती है और उसके बाद छह दिनों में 'बहुत खराब' से 'गंभीर' के बीच उतार-चढ़ाव हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम

उत्तर प्रदेश में अभी भी कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का दौर जारी है. वाराणसी, प्रयागराज जैसे शहरों में तापमान गिरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोहरे और ठंडे दिन की स्थिति के बीच मौसम विभाग ने नए साल के आसपास कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. 30-31 दिसंबर को भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या फुहारें पड़ सकती हैं. बारिश के बाद तापमान और गिर सकता है, जिससे सर्दी का असर और ज्यादा हो जाएगा.

बिहार में कल का मौसम

बिहार में ठंडे दिन और घने कोहरे का असर अभी भी जोरों पर है. मौसम विभाग के मुताबिक, घना कोहरा कम से कम 3 जनवरी तक बना रह सकता है. अगले पांच दिनों के लिए कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट है और ठंडे दिन की स्थिति बन सकती है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. पटना मौसम केंद्र ने 30 दिसंबर के लिए 20 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सीवान, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार शामिल हैं.

राजस्थान में हो सकती है हल्की बारिश

राजस्थान में नए साल की शुरुआत ठंडी हवाओं और हल्की बारिश के साथ हो सकती है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बताई है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है, खासकर बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र जैसे बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू और आसपास के जिलों में. ठंडी हवाएं तेज हो सकती हैं, जिससे तापमान और गिरेगा. जनवरी के पहले सप्ताह में कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छा सकता है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 31 दिसंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू और सीकर में बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

30 दिसंबर से 2 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की-मध्यम बारिश या बर्फबारी दर्ज हो सकती है. 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में तथा 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. 31 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीपों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम
अगला लेख