Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगा इजराइल का सर्वोच्च शांति पुरस्कार, पीएम नेतन्याहू का ऐलान
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 30 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 30 Dec 2025 9:16 AM
अजित पवार से मुलाकात पर बोले रविंद्र धंगेकर - गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं, फैसला एकनाथ शिंदे करेंगे
उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात को लेकर शिवसेना नेता रविंद्र धंगेकर ने साफ किया है कि इस बैठक में किसी भी तरह के राजनीतिक गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि अजित पवार से मुलाकात की जाए, इसी वजह से यह मुलाकात हुई. रविंद्र धंगेकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “पार्टी कार्यकर्ता अजित पवार से मिलना चाहते थे. इस मुलाकात में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. गठबंधन से जुड़ा फैसला एकनाथ शिंदे करेंगे, वही इस पर निर्णय लेंगे.”
- 30 Dec 2025 9:15 AM
भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच ढाका लौटे भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हामिदुल्लाह
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हामिदुल्लाह को ढाका तलब किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की ओर से “तत्काल बुलावे” के बाद हामिदुल्लाह सोमवार रात ढाका पहुंचे. बांग्लादेशी अखबार प्रथम आलो और समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह कदम भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा के लिए उठाया गया है.
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ी हुई है. भारत ने इससे पहले ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए हामिदुल्लाह को तलब किया था. वहीं, बांग्लादेश ने भी भारत में अपने राजनयिक मिशनों विशेषकर सिलीगुड़ी और नई दिल्ली के बाहर हुए विरोध प्रदर्शनों और तोड़फोड़ पर “गंभीर चिंता” जताई है. बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने इस मुद्दे पर भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब कर राजनयिक परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
- 30 Dec 2025 9:15 AM
शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले 3 पैसे चढ़कर 89.95 पर पहुंचा
विदेशी मुद्रा बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 89.95 पर पहुंच गया. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर में हल्की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान से रुपये को सहारा मिला है. हालांकि कच्चे तेल की कीमतों और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है, जो आगे रुपये की चाल तय कर सकते हैं.
- 30 Dec 2025 9:12 AM
ढाका के एवरकेयर अस्पताल के बाहर कड़ी सुरक्षा, यहीं बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का आज ढाका के एवरकेयर अस्पताल में 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर के बाद अस्पताल के बाहर भारी बैरिकेडिंग कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हालात को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर तैनात हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. खालिदा जिया के समर्थकों और नेताओं के अस्पताल पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है.
- 30 Dec 2025 8:35 AM
डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगा इजराइल का सर्वोच्च शांति पुरस्कार, पीएम नेतन्याहू का ऐलान
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजराइल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान इजराइल शांति पुरस्कार से नवाजा जाएगा. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घोषणा फ्लोरिडा में दोनों नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद की गई. नेतन्याहू ने बताया कि इजराइली सरकार ने यह फैसला ट्रंप की शांति प्रयासों में भूमिका को देखते हुए लिया है.
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल के इतिहास में यह पहली बार है, जब 80 वर्षों में किसी गैर-इजराइली नागरिक को यह सर्वोच्च सम्मान दिया जा रहा है. खास बात यह भी है कि यह पुरस्कार पहली बार ‘शांति’ की श्रेणी में दिया जाएगा. इजराइली सरकार के अनुसार, मध्य-पूर्व में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में डोनाल्ड ट्रंप के प्रयास इस सम्मान का प्रमुख आधार हैं.
- 30 Dec 2025 7:31 AM
दिल्ली-एनसीआर में आज और कल येलो अलर्ट, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित
दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड और घने कोहरे का असर जारी है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण सोमवार रात भर कोहरा इतना घना रहा कि दृश्यता लगभग शून्य तक पहुंच गई. मंगलवार सुबह भी हालात नहीं सुधरे और कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर या उससे कम दर्ज की गई. सुबह 7 बजे तक अंधेरा छाया रहा, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 और 31 दिसंबर के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 1 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक बना हुआ है. सुबह 6 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का AQI 384 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, गैर-जरूरी यात्रा टालने और स्वास्थ्य संबंधी एहतियात अपनाने की अपील की है.





