'तुम सब आतंकवादी हो'...मोदी को लेकर बीच रास्ते में मुस्लिम महिला को घेरा, युवकों ने जबरन उतरवाया मास्क फिर दी गालियां | VideoViral
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिसंबर 2025 के अंतिम दिनों में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. एक मुस्लिम महिला अपनी स्कूटी पर किसी पुरुष साथी के साथ सड़क पर जा रही थीं, तभी कुछ युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। इन युवकों का आरोप था कि महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो समाज में फैल रही नफरत और असहिष्णुता को साफ-साफ दिखाता है. यह घटना दिसंबर 2025 के आखिरी दिनों की है, जब एक मुस्लिम महिला स्कूटी पर अपने किसी रिश्तेदार या साथी के साथ सड़क पर जा रही थी. अचानक कुछ युवकों ने उनकी स्कूटी का पीछा करना शुरू कर दिया. ये युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और गुस्से में भरे हुए लग रहे थे.
दरअसल, इन युवकों का आरोप था कि महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी है. लेकिन महिला ने बार-बार सफाई दी कि उन्होंने कोई गाली नहीं दी. उन्होंने बताया कि वे तो मजाक में कह रही थी कि 'मोदी जी सबको गर्लफ्रेंड बना लो' या कुछ ऐसा ही. महिला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी तो महिलाओं के लिए बहुत सारे अच्छे काम कर रहे हैं, जैसे सुरक्षा और योजनाएं, तो वे उन्हें गाली क्यों देंगी? फिर भी ये युवक नहीं माने.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
महिला को कहा आतंकवादी
कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद इन युवकों ने महिला की स्कूटी रुकवा ली. वहां पर उन्होंने महिला को घेर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये लोग गुस्से में चिल्ला रहे हैं, गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. वे महिला को 'आतंकवादी' कह रहे हैं, धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं- 'तुम सब साले आतंकवादी हो, चुप कर साली' जैसे शब्द. महिला डरी हुई लग रही हैं, बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांग रही हैं और सफाई दे रही हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा. लेकिन ये लोग सुनने को तैयार नहीं। वे महिला से मास्क हटाने को कह रहे हैं, आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं और पूरी तरह से उन्हें डरा-धमका रहे हैं.
एक महिला से इतनी अभद्रता
यह पूरा वाकया किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर हैरान हैं कि सिर्फ एक मजाक या कथित टिप्पणी पर कैसे लोग इतना गुस्सा हो जाते हैं और सड़क पर ही गुंडागर्दी करने लगते हैं. महिला अकेली नहीं थीं, उनके साथ एक पुरुष भी था, लेकिन फिर भी ये लोग नहीं रुके। यह घटना लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके या उसके आसपास की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर कई लोग इसे नफरत की मिसाल बता रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि समाज में धार्मिक या राजनीतिक आधार पर इतनी नफरत कैसे फैल गई है कि छोटी-सी बात पर लोग एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं. महिला मुस्लिम होने की वजह से भी कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं, जबकि महिला खुद प्रधानमंत्री के काम की तारीफ कर रही थीं.
भड़के यूजर्स
महिला को इस तरह से अपमानित होता देख लोगों से रहा नहीं गया.....एक ने कहा, 'भाई ये लोग नफरत मे अंधे हो चुकें हैं, एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार,,इनकी भाषा देखिए, कितने निचले स्तर का है.' दूसरे ने @lkopolice और @adgzonelucknow को टैग करते हुए कहा, 'क्या इस तरीके से महिला से बत्तमीजी से अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल करने वाले पर करवाई होगी।' एक अन्य ने कहा, 'ये असहमति नहीं, भीड़तंत्र की गुंडागर्दी है. किसी नेता की आलोचना अपराध नहीं, संविधान का अधिकार है. लखनऊ की सड़क पर महिला को घेरकर धमकाना बताता है कि सत्ता-भक्ति ने इंसानियत का गला घोंट दिया है. जो सवाल से डरें, वही गाली और हिंसा का सहारा लेते हैं.
सोचने पर मजबूर कर रही है ऐसी गुंडागर्दी
यह वाकया हमें सोचने पर मजबूर करता है कि हमारा समाज कहां जा रहा है. छोटी बातों पर गुस्सा, गालियां, धमकियां और गुंडागर्दी ये सब लोकतंत्र और शांति के लिए खतरा हैं. महिलाओं की सुरक्षा तो पहले से ही एक बड़ा मुद्दा है, ऊपर से ऐसी घटनाएं डर पैदा करती हैं. उम्मीद है कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों.





