Begin typing your search...

कुलदीप सेंगर की जमानत पर SC ने लगाई रोक तो बेटी का छलका दर्द, बोली- 8 साल से झेल रहे बहिष्कार और बदनामी; पीड़िता ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक लगाए जाने के बाद उनकी बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने दावा किया कि उनके परिवार को वर्षों से न्याय नहीं मिला. उन्होंने पीड़िता के बयानों में विरोधाभास, मेडिकल और कॉल रिकॉर्ड्स को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. ऐश्वर्या ने मीडिया से भ्रामक रिपोर्टिंग न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनका परिवार आठ साल से सामाजिक पीड़ा झेल रहा है.

कुलदीप सेंगर की जमानत पर SC ने लगाई रोक तो बेटी का छलका दर्द, बोली- 8 साल से झेल रहे बहिष्कार और बदनामी; पीड़िता ने क्या कहा?
X
( Image Source:  ANI )

Kuldeep Singh Sengar daughter, Aishwarya Sengar on Unnao Rape Victim: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूर्व बीजेपी विधायक और उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. इस पर उनकी बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से उनके परिवार को न सिर्फ न्याय से वंचित रखा गया है, बल्कि लगातार सामाजिक उत्पीड़न और बदनामी का सामना भी करना पड़ा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ऐश्वर्या सेंगर ने कहा, “हमसे हमारी गरिमा, हमारा सुकून और यहां तक कि अपनी बात रखने का बुनियादी अधिकार भी छीन लिया गया है.” उन्होंने दावा किया कि इस पूरे मामले में उनके परिवार का पक्ष कभी निष्पक्ष तरीके से सुना ही नहीं गया.

ऐश्वर्या ने पीड़िता पर बयान बदलने का लगाया आरोप

ऐश्वर्या ने उन्नाव रेप पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कथित घटना के समय को लेकर कई बार अपना बयान बदला. उनका कहना है कि पहले घटना का समय दोपहर 2 बजे, फिर शाम 6 बजे और बाद में रात 8 बजे बताया गया, लेकिन इन विरोधाभासों को नजरअंदाज कर दिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आज हमें केस के मेरिट पर बहस करने तक का मौका नहीं दिया गया.

'घटना के समय पीड़िता की उम्र 18 साल से अधिक थी'

ऐश्वर्या के मुताबिक, AIIMS मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया था कि घटना के समय पीड़िता की उम्र 18 साल से अधिक थी. उन्होंने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) का हवाला देते हुए कहा कि रिकॉर्ड से यह साफ होता है कि पीड़िता कथित समय और स्थान पर मौजूद नहीं थी और उस समय वह खुद फोन पर बात कर रही थी.

पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत पर दी सफाई

पीड़िता के पिता की कस्टोडियल डेथ को लेकर ऐश्वर्या ने कहा कि उस समय कुलदीप सेंगर शहर में मौजूद ही नहीं थे. उन्हें केवल साजिश के आरोप में फंसाया गया है. उन्होंने कई गवाहों की मौत से जुड़ी रिपोर्ट्स को भी भ्रामक बताते हुए मीडिया से अपील की कि बिना तथ्यों की जांच किए गलत सूचनाएं न फैलाएं.

आठ साल का दर्द

ऐश्वर्या सेंगर ने कहा कि उनका परिवार पिछले आठ सालों से सामाजिक बहिष्कार, बदनामी और मानसिक पीड़ा झेल रहा है. उन्होंने कहा, “हमारी पीड़ा और संघर्ष का कोई मतलब ही नहीं रह गया है. फिर भी हम न्याय की उम्मीद नहीं छोड़ रहे हैं.”

सड़क हादसे के मामले पर जवाब

ऐश्वर्या ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़िता के रिश्तेदारों की मौत वाले सड़क हादसे के केस में उनका परिवार पहले ही बरी हो चुका है. उनके अनुसार, CBI और IIT दिल्ली समेत अन्य संस्थानों की जांच में इसे एक सामान्य दुर्घटना बताया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कुलदीप सिंह सेंगर जेल में ही रहेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि मामला कानून से जुड़े गंभीर सवाल उठाता है. कोर्ट ने साफ किया कि अगली सुनवाई तक जमानत आदेश प्रभावी नहीं होगा और कुलदीप सेंगर जेल में ही रहेंगे, क्योंकि वे पहले से एक अन्य मामले में सजा काट रहे हैं. साथ ही, शीर्ष अदालत ने मीडिया ट्रायल और सार्वजनिक दबाव के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि न्यायिक लड़ाई अदालत में लड़ी जानी चाहिए, सड़कों पर नहीं.

पीड़िता ने क्या कहा?

उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सज़ा पर रोक लगाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर SC के रोक लगाने के बाद पीड़िता ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट को मुझे राहत देने के लिए धन्यवाद देती हूं. मेरा वीडियो मेरे पति के सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर पब्लिकली शेयर किया जा रहा है ताकि उनकी पहचान करके उन्हें मारा जा सके... मेरे पति डरे हुए हैं... इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है."

UP NEWScrimeSupreme Court
अगला लेख