December Financial Alert: क्रेडिट कार्ड से लेकर आधार अपडेट तक, बदले नियम, इनकम टैक्स को लेकर डेडलाइन
आरबीआई की पहली बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कटौती करेगा, जिसे 6.5 प्रतिशत पर रखा गया है. यदि लागू हो, तो आपको दंड से बचने के लिए दिसंबर में अपनी तीसरी किस्त का भुगतान करना होगा और पिछला टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा.

December Financial Alert: आज से साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो गई है. इस महीने वित्तीय लेनदेन से जुड़े बदलाव होने वाले हैं. इस दिशा में 6 दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अगली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होगी, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
आरबीआई की पहली बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कटौती करेगा, जिसे 6.5 प्रतिशत पर रखा गया है. यदि लागू हो, तो आपको दंड से बचने के लिए दिसंबर में अपनी तीसरी किस्त का भुगतान करना होगा और पिछला टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा.
रेपो रेट में कटौती
आरबीआई ने अक्टूबर में एमपीसी की समीक्षा बैठक में लगातार 10वीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था. आरबीआई अब भविष्य को देखते हुए किसी भी दिशा में कार्य करने के लिए तैयार है. यदि मुद्रास्फीति नियंत्रण में रहती है, तो दरों में कटौती हो सकती है. उम्मीद लगाई जा रही है कि फरवरी 2025 में रेपो रेट में कटौती की संभावना 60 प्रतिशत है.
फ्री आधार अपडेट
आधार कार्ड को 14 दिसंबर तक मुफ्त में अपडेट कराया जा सकता है. अगर आप नाम, पता और जन्मतिथि में सही कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डेडलाइन के बाद आपको आधार अपडेट के लिए 50 रुपये चुकाने होंगे.
एडवांस टैक्स पेमेंट डेडलाइन
आप समय से पहले किराये की आय, पूंजीगत लाभ या अन्य टैक्स जमा कर दें. आयकर अधिनियम 1961 की धारा 208 के अनुसार, वित्तीय वर्ष के लिए 10,000 रुपये या उससे अधिक की सैलरी वाले व्यक्तियों को अग्रिम कर का भुगतान करना होगा. यह टैक्स टीडीएस और टीसीएस को ध्यान में रखकर काटा जाता है. करदाताओं को अपना टैक्ट चार किस्तों में करना होगा, जिसमें 75 प्रतिशत 15 दिसंबर तक जमा करना अनिवार्य होगा. पेमेंट ने देने या लेट होने पर धारा 234सी के तहत 1 प्रतिशत प्रति मंथली सैलरी से काटे जाएंगे.
Axis क्रेडिट कार्ड
Axis बैंक 20 दिसंबर से अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क में कई बदलाव करने जा रहा है. इन अपडेट के तहत ग्राहकों को नए रिडेम्पशन शुल्क, ब्याज दरों में बदलाव और कुछ लेनदेन के लिए अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ सकता है. नए नियम के अनुसार अब बैंक EDGE रिवॉर्ड या माइल्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए रिडेम्पशन शुल्क शुरू कर रहा है. नकद रिडेम्पशन के लिए यह शुल्क 99 रुपये (प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी) और माइलेज प्रोग्राम में पॉइंट ट्रांसफर करने के लिए 199 रुपये (प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी) होगा.
इनकम टैक्स फाइल
अगर आपने अभी तक अपना टैक्स रिटर्न नहीं फाइल किया है, तो संशोधित या विलंबित रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2024 है. पहले ये डेडलाइन 31 जुलाई, 2024 थी. हालांकि अभी जमा करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. 5 लाख रुपये से कम आय वालों के लिए, जुर्माना 1,000 रुपये कम है.