Begin typing your search...

तीन साल से फेल हो रही थी बेटी, पास हुई तो मोहल्ले में ढोल लेकर निकली महिला; वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बेटी के परीक्षा में पास होने पर पूरे मोहल्ले में ढोल बजाकर जश्न मनाती नजर आ रही है. उसकी बेटी पिछले तीन सालों से लगातार फेल हो रही है अब जाकर पास हुई है. सालों की उसकी तकलीफ अब जाकर दूर हुई. क्योंकि रोज उसे ताने सुनने को मिलते थे कि आपकी बेटी पढ़ती-लिखती नहीं है.

तीन साल से फेल हो रही थी बेटी, पास हुई तो मोहल्ले में ढोल लेकर निकली महिला; वीडियो हुआ वायरल
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 April 2025 9:58 AM IST

Viral Video: बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर बहुत रहता है. हर किसी के माता-पिता का यही सपना रहता है कि हमारा बच्चा अच्छे नंबरों से पास हो जाए और कुछ बन जाए. वह बच्चे को पढ़ाने के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं, लेकिन कुछ बच्चे फिर भी फेल हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बेटी के परीक्षा में पास होने पर मां ढोल बजाकर नाचते नजर आ रही हैं.

जानकारी के अनुसार, महिला की बेटी पिछले तीन सालों से लगातार फेल हो रही थी. कितना भी पढ़ाने के बाद उसका यही हाल था. आखिरकार अब वह पास हो गई, जिससे परिवार के साथ पूरा मोहल्ला खुशी मना रहा है. बेटी के फेल होने पर महिला को रिश्तेदार और पड़ोसी ताने भी मारते थे. हालांकि अब सभी खुश नजर आ रहे हैं.

मां की खुशी का ठिकाना नहीं

महिला अपनी बेटी के परीक्षा में पास होने से बहुत खुश नजर आ रही है. सालों की उसकी तकलीफ अब जाकर दूर हुई. क्योंकि रोज उसे ताने सुनने को मिलते थे कि आपकी बेटी पढ़ती-लिखती नहीं है. हमेशा फेल हो जाती है आप करती क्या हैं? इस तरह के ताने महिला की जिंदगी का हिस्सा बन गए थे. अब बेटी के पास होने पर वह ढोल बजाते हुए मोहल्ले में जश्न मना रही है. वीडियो कहां का है, यह पता नहीं चल पाया है. हालांकि सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला बंगाली बोलती नजर आ रही है तो शायद मामला बंगाल का हो सकता है.

पड़ोसी के थानों का दिया जवाब

महिला मोहल्ले में घर-घर जाकर ढोल बजाती है और बंगाली भाषा में कुछ-कुछ बोलती नजर आ रही है. उसके एक्सप्रेशन को देखकर लग रहा है मानो वह किसी ताने को सबको जबाव दे रही है. वहीं उसकी बेटी जबरदस्ती कुछ हाथ खींचकर घर चलने को कहती है. लेकिन महिला तो सब जश्न मनाने के मूड में दिखाई दे रही है.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं. एक ने लिखा, मां हो तो ऐसी, जो अपनी बेटी की हार में भी साथ खड़ी रहे और जीत में जश्न मनाए. वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है. जिस पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

Viral Video
अगला लेख