Begin typing your search...

क्‍या बीजेपी से होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? नीतीश की अटकलें निराधार, 10 प्वाइंट में जानें हर सवाल का जवाब

News Vice President India: जगदीप धनखड़ द्वारा उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अब देश का नया उपराष्ट्रपति कौन को लेकर चर्चा चरम पर है. क्या जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर का नाम फाइनल है? क्या नीतीश कुमार खुद उपराष्ट्रपति की दौड़ में हैं? या ये सिर्फ अफवाह है? जानें इसको लेकर बीजेपी के अंदर की पूरी कहानी.

क्‍या बीजेपी से होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? नीतीश की अटकलें निराधार, 10 प्वाइंट में जानें हर सवाल का जवाब
X
( Image Source:  ANI )

देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन, इसके संकेत अब मिलने लगे हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अगला उपराष्ट्रपति भाजपा का ही कोई वरिष्ठ नेता होगा. सूत्र ने साफ कर दिया है कि भाजपा पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे से खाली हुए इस पद के लिए जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार जैसे प्रमुख सहयोगियों पर विचार नहीं कर रही है. भाजपा के एक शीर्ष नेता ने कहा कि उपराष्ट्रपति कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो पार्टी की विचारधारा से गहरा जुड़ाव रखता हो. 10 प्वाइंट्स में जाने इसके बारे में सब कुछ.

1. इससे पहले जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच हुई मुलाकात ने अटकलों को हवा दी थी, लेकिन भाजपा सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक नियमित बातचीत थी. सूत्रों ने यह भी कहा कि भाजपा ने उपराष्ट्रपति पद के बारे में जेडीयू नेतृत्व से कोई बात नहीं की है.

2. इस बीच चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शुरुआती औपचारिकताओं के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव कराने से पहले आयोग ने निर्वाचक मंडल की तैयारी, जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल हैं, दूसरा रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को अंतिम रूप देना और तीसरा पिछले सभी उपराष्ट्रपति चुनावों की पृष्ठभूमि सामग्री तैयार करना और उसका प्रसार को लेकर काम शुरू कर दिया गया है.

3. विपक्ष ने अभी तक इस शीर्ष पद के लिए किसी नाम का प्रस्ताव नहीं रखा है. अतीत में 16 उपराष्ट्रपति चुनावों में से केवल चार ही बिना किसी मुकाबले के हुए थे, इसलिए विपक्ष बाद में किसी नाम की घोषणा कर सकता है.

4. नए उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है. पूर्व उपराष्ट्रपति का कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था, ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, लेकिन सत्ता के गलियारों में इस बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें यह निर्णय लेने के लिए किस बात ने प्रेरित किया होगा.

5. सरकारी सूत्रों के अनुसार धनखड़ ने कई बार उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए लाल रेखा पार की, लेकिन जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग चलाने के लिए विपक्ष समर्थित प्रस्ताव को स्वीकार करने का उनका निर्णय ही उनके इस्तीफे की मुख्य वजह बना.

6. विपक्ष द्वारा उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद सरकार को लगा कि धनखड़ विपक्षी नेताओं को ज्यादा बोलने का मौका दे रहे हैं. किसानों के मुद्दों पर उनका रुख, खासकर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके सवाल, लोगों को पसंद नहीं आए. सरकारी सूत्रों के अनुसार अगर धनखड़ इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी योजना थी.

7. उनके इस्तीफे के बाद इस बात पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि शीर्ष पद के लिए सरकार की पसंद कौन होगा? कुछ लोगों ने कहा था कि भाजपा आगामी बिहार चुनावों को देखते हुए सहयोगी दल जदयू, संभवतः उसके प्रमुख नीतीश कुमार को चुन सकती है, लेकिन भाजपा सूत्रों ने इस अटकलों को खारिज कर दिया है.

8. उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहती है जो न केवल राजनीतिक रूप से सुरक्षित हो बल्कि पार्टी के विचारधारा से करीब से जुड़ा हो. वह सामाजिक रूप से भी बड़ी पकड़ रखता हो.

9. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक उपराष्ट्रपति कोई महिला या दक्षिण भारत से हो सकता है. अंदरखाने से खबर है कि इस बार महिला उम्मीदवार या दक्षिण भारत से किसी नेता के नाम पर भाजपा मंथन कर रही है. राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति संतुलन की रणनीति के मद्देनजर भाजपा ऐसा नाम चाहती है जिससे उत्तर-दक्षिण और महिला-पुरुष प्रतिनिधित्व का संतुलन बने.

10. भाजपा-जेडीयू के रिश्तों में सुधार जरूर हुआ है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उपराष्ट्रपति पद जेडीयू को सौंप दिया जाए. अंतिम फैसला प्रधानमंत्री और BJP संसदीय बोर्ड का होगा. उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने का अधिकार भाजपा संसदीय बोर्ड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है और कोई भी फैसला इसी स्तर पर लिया जाएगा.

India News
अगला लेख