प्रधानमंत्री जी सबसे पहले... कांग्रेस प्रवक्ता ने विजिटर बुक में लिखे संदेश में निकाली गलती, भड़के यूजर्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्मृति मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. हेडगेवार और गुरूजी को श्रद्धांजलि दी. विजिटर बुक में उन्होंने राष्ट्रसेवा की प्रेरणा का उल्लेख किया. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने गलतियों की तस्वीर शेयर की है. अब लोग उस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्मृति मंदिर और बाबासाहेब अंबेडकर की दीक्षाभूमि का दौरा किया. आठ साल बाद संघ कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ थे.
प्रधानमंत्री ने स्मृति मंदिर की विजिटर बुक में एक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने संघ के संस्थापकों को नमन करते हुए संगठन के मूल्यों की सराहना की. अब इस विजिटर बुक की तस्वीर आने के बाद विपक्षी दलों ने उसकी कमियां निकालनी शुरू कर दी. कांग्रेस प्रवक्ता ने उनकी गलतियों को बताते हुए तस्वीर एक्स पर शेयर की है.
सुप्रिया श्रीनेत ने गिनाई गलतियां
एक्स पर शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, "प्रधानमंत्री जी, सबसे पहले अपने प्रॉक्सी-राइटर को बर्खास्त कीजिए! यह दीक्षा भूमि पर लिखीत्रुटियां हैं." इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, "बिना एक गलती के यह वाला भी नहीं लिख पाये?"
यूजर ने क्या लिखा?
इस पोस्ट पर यूज़र्स ने कमेंट किया. जितेंद्र नामक यूजर ने लिखा, "प्रवक्ता महोदया, यह आपके मलिक राहुल गांधी हैं. यह नेपाल में आए भूकंप पर शोक व्यक्त करने नेपाली दूतावास गए थे और वहां शोक पुस्तिका में यह एक शब्द भी अपने मन से नहीं लिख सके. यह मोबाइल में पहले से लिखे शब्दों को देखकर नकल करके नकलची बंदर की तरह लिखते रहे." वहीं, अजय नामक यूजर ने लिखा, "पीएम के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं ढूंढ पाए तो इस तरह की बातें कर रहे हैं. बहुत दिक़्क़त में हैं कि सरकार कोई मौक़ा नहीं दे रही."
पीएम ने स्मृति मंदिर में क्या लिखा?
स्मृति मंदिर में अपने संदेश में पीएम मोदी ने डॉ. हेडगेवार और गुरुजी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि यह स्थल राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित है. उन्होंने लिखा, "यह मंदिर स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है, जो भारत माता के गौरव को बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत है." पीएम मोदी के इस दौरे को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ उनके गहरे संबंधों के प्रतीक के रूप में भी देखा जा रहा है.
पीएम ने दीक्षाभूमि में क्या लिखा?
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नागपुर की दीक्षाभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. विजिटर बुक में उन्होंने लिखा कि यह स्थान सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के सिद्धांतों का प्रतीक है. उन्होंने लिखा, "यह स्थल समाज के वंचितों और जरूरतमंदों के लिए समान अधिकार और न्याय सुनिश्चित करने की प्रेरणा देता है. दीक्षाभूमि पर प्रधानमंत्री की यह यात्रा संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है."