Begin typing your search...

साहब को इतना गुस्‍सा क्‍यों आता है? भरे मंच पर पुलिसवाले को थप्‍पड़ मारने के लिए CM सिद्धारमैया ने उठा दिया हाथ-Video

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रैली के दौरान गुस्से में आकर एक पुलिस वाले को मंच पर बुलाते हैं और फिर उन पर हाथ उठाने की कोशिश करते हैं. उनके इस एक्शन के बाद विपक्ष सीएम की कड़ी आलोचना कर रहा है.

साहब को इतना गुस्‍सा क्‍यों आता है? भरे मंच पर पुलिसवाले को थप्‍पड़ मारने के लिए CM सिद्धारमैया ने उठा दिया हाथ-Video
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 April 2025 6:55 PM IST

28 अप्रैल सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबको चौंका दिया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस पार्टी की विरोध रैली में शामिल थे. वह मंच पर बोल रहे थे, जब अचानक कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. विरोध जताने के लिए वे काले कपड़े लहरा रहे थे, जिससे मुख्यमंत्री बहुत गुस्से में आ गए.

सिद्धारमैया का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने मंच से एक पुलिस अधिकारी को बुलाया. माइक पर चिल्लाते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारी को डांटा और अपमानजनक शब्दों में कहा, "ऐ पुलिस." इस पर पुलिस अधिकारी मंच पर आ गए. गुस्से में सिद्धारमैया ने जैसे उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन फिर वह रुक गए और खुद को संभाल लिया.

रणदीप सुरजेवाला की भी नहीं सुनी

इसी दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी रैली में मौजूद थे. वह माइक पर सिद्धारमैया से फुसफुसाते हुए कह रहे थे. 'आपको यह कहना चाहिए कि ये भाजपा के लोग हैं और हम इससे नहीं डरेंगे. 'सुरजेवाला का सुझाव था कि सिद्धारमैया विरोध कर रहे लोगों को भाजपा समर्थक बताकर उनके खिलाफ बयान दें. लेकिन सिद्धारमैया ने उनकी बात पूरी तरह नकार दी. इसके बाद सुरजेवाला वहां से चले गए.

विपक्ष कर रहा अलोचना

यह घटना कैमरे में कैद हो गई और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोग हैरान रह गए. रैली में मौजूद लोग और अन्य नेता भी इस दृश्य को देखकर चौंक गए. सिद्धारमैया का इस तरह का व्यवहार अब चर्चा का विषय बन चुका है और विपक्ष इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहा है. विपक्ष ने इस घटना को अपमानजनक और अस्वीकार्य बताते हुए मुख्यमंत्री की आलोचना की.

India News
अगला लेख