Begin typing your search...

मैच में हार का बदला या प्रेम संबंध, क्या है तमिलनाडु में 11वीं के छात्र की तीन उंगली काटने और मारपीट का सच?

Tamilnadu News: तमिलनाडु में 11वीं कक्षा के छात्र पर तीन नाबालिगों ने हमला किया और उसके बाएं हाथ की तीन उंगलियां काट दी. हमला तीन के समय किया गया, जब वह परीक्षा देने स्कूल जा रहा था. रास्ते में उसे बस से उतरवाकर हमला किया गया. पुलिस की जांच में पता चला कि पीड़ित छात्र ने आरोपियों में से किसी एक की बहन के साथ प्रेम संबंध थे. पीड़ित के पिता ने मामले को शांत कराने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया और उन्हें सिर सहित कई जगह चोटें आईं.

मैच में हार का बदला या प्रेम संबंध, क्या है तमिलनाडु में 11वीं के छात्र की तीन उंगली काटने और मारपीट का सच?
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 12 March 2025 9:47 AM

Tamilnadu News: किसी भी खेल में हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं. गेम जीतने के लिए खिलाड़ी अपनी जी-जान लगा देते हैं और अपनी सामने की टीम को हरा देते हैं, लेकिन कई बार यह हार कुछ लोगों से बर्दाश्त नहीं होती है. तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में एक लड़के के लिए उसकी कबड्डी मैच की जीत ही इसका काल बन गई.

थूथुकुडी जिले में सोमवार को एग्जाम देने जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र पर हमला किया गया. बदमाशों ने उसकी तीन अंगुलियां काट दी. इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया. वहीं पीड़ित के परिवार का आरोप है कि यह हमला कबड्डी में उसकी जीत से जलन के कारण किया गया. क्योंकि पीड़ित अनुसूचित जाति (एससी)समुदाय से आता है और उसकी टीम ने उच्च जाति के कंपटीटर को हरा दिया था.

मैच में हारने का बदला

इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह हमला छात्र और उच्च जाति की लड़की के बीच प्रेम संबंध से तो नहीं जुड़ा है. क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि लड़के की दोस्ती उच्च जाति की किसी लड़की से है. पीड़ित छात्र के पिता ने अपनी शिकायत में बताया था कि हमले का कारण कबड्डी मैच था, लेकिन प्रारंभिक जांच और हिरासत में लिए गए नाबालिगों - सभी पीड़ित के क्लासमेट से पूछताछ में पता चला कि हिंसा की वजह हिरासत में लिए गए लड़कों में से एक की बहन के साथ लड़के का प्रेम संबंध था.

दिन-दहाड़े किया हमला

जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र पर हमला दिन के समय किया गया, जब वह बस में सवार होकर एग्जाम देने स्कूल जा रहा था. रास्ते में तीन नाबालिगों ने बस को रोका और लड़के को बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट की. आरोपी छात्रों ने लड़के के बाएं हाथ की तीन उंगलियां कट दी. पीड़ित के पिता ने मामले को शांत कराने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया और उन्हें सिर सहित कई जगह चोटें आईं.

छात्रों के बीच विवाद को देखते हुए आसपास के लोग मदद के लिए आए. इतने में हमलावार छात्र वहां से भाग निकले. इसके बाद लड़के को श्रीवैकुंडम सरकारी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने उसे रेफर करके तिरुनेलवेली सरकारी अस्पताल में भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने कटी हुई उंगलियों को जोड़ने के प्रयास में सर्जरी की. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिवार और आसपास के लोगों में आक्रोश है. वह आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

India News
अगला लेख