Begin typing your search...

PM मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, कहा ये मिनी हिंदुस्तान, भोजपुरिया स्टाइल में बोले Modi- हमके भी...

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' देने की घोषणा की. इस सम्मान को पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय बन गए हैं.

PM मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, कहा ये मिनी हिंदुस्तान, भोजपुरिया स्टाइल में बोले Modi- हमके भी...
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 March 2025 8:36 PM IST

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' देने की घोषणा की. इस सम्मान को पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय बन गए हैं.

रामगुलाम ने पोर्ट लुईस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में इस सम्मान की घोषणा की. पीएम मोदी दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को महाकुंभ से संगम का जल और सुपर फूड मखाना भेंट किया, जबकि उनकी पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क साड़ी उपहार में दी.

मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय मूल के 7वीं पीढ़ी को भी ओसीआई कार्ड प्रदान करना संभव बनाया है.

मॉरीशस में होली को लेकर क्या बोले मोदी

भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं 10 साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था. यह होली के एक सप्ताह बाद था और मैं अपने साथ 'फगवा' की खुशी लेकर आया हूं. इस बार मैं होली के रंगों को अपने साथ भारत लेकर जाऊंगा.'

भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जब 200 साल पहले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को धोखे से यहां लाया गया था, उन पर अत्याचार किए गए थे, लेकिन उस कठिन समय में भगवान राम और रामचरितमानस ने उन्हें शक्ति और प्रेरणा दी. मैं 1998 में अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आया था.

आगे कहा कि, मैं आज भी उस आस्था का अनुभव कर सकता हूं, जो मैंने वर्षों पहले अनुभव की थी. वही भावनाएं पिछले साल देखी गईं जब अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था. मॉरीशस सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की भी घोषणा की. आस्था का यही जुड़ाव भारत और मॉरीशस की मित्रता का आधार है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉरीशस में भारतीय प्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जहां बिहारी गीत गाकर उनका अभिनंदन किया गया. कई लोगों ने इसे विदेश में उनका "भव्य बिहारी स्वागत" बताया. यह अवसर 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस का था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.भारत और मॉरीशस के संबंध न केवल भौगोलिक और ऐतिहासिक रूप से मजबूत हैं, बल्कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक और कूटनीतिक साझेदारी भी गहरी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है.

अगला लेख