Begin typing your search...

टिकट काउंटर पर 50 रुपये को लेकर पैसेंजर और रेलवे स्टाफ में हुई झड़प, Video वायरल

सोशल मीडिया पर रेलवे प्लेटफॉर्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां टिकट काउंटर स्टाफ और पैसेंजर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. दरअसल यह मामला खुले पैसे देने से जुड़ा है. जहां यात्री ने 50 रुपये देकर टिकट मांगी, तो सीसीटीसी ऑफिसर ने पैसे वापस देने से मना कर दिया.

टिकट काउंटर पर 50 रुपये को लेकर पैसेंजर और रेलवे स्टाफ में हुई झड़प, Video वायरल
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Jan 2025 11:16 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैसेंजर और टिकट क्लर्क के बीच नोकझोंक नजर आई. इस वीडियो पर लोगों के मिलते-जुलते रिएक्शन सामने आए हैं.

दरअसल मामला खुले पैसों को लेकर शुरू हुआ. जहां पैसेंजर ने 50 रुपये देकर कांदिवली रिटर्न का टिकट मांगा. इस पर क्लर्क ने बाकि बचे पैसे देने से मना करते हुए कहा कि उसके पास छुट्टे नहीं हैं. जबकि ऑफिस के अंदर दो बॉक्स में 20 के नोट साफ नजर आ रहे थे.

स्टाफ ने दी धमकी

इस पर जब उस शख्स ने पैसे मांगे, तो ऑफिसर ने उसे साइड हटने के लिए कहा. इतना ही नहीं, उसने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को भी बुलाने की धमकी दी, लेकिन पैसेंजर ने अपना पैसा लेने की ठान ली थी. इसलिए उसने जाने से इनकार कर दिया. स्थिति तब हाथापाई में बदल गई जब एक अन्य व्यक्ति ने बीच-बचाव करते हुए पैसेंजर को पैसे देने के लिए डिजिटल स्कैनर का इस्तेमाल करने का आइडिया दिया. इस पर उसने कहा कि मेरे पास स्कैनर नहीं है.

यूजर्स के कमेंट्स

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पैसे होने के बावजूद खुले पैसे न देने पर एक यात्री और रेलवे के सीसीटीसी अधिकारी के बीच झड़प. जहां वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने सीसीटीसी ऑफिसर की आलोचना की, क्योंकि उसके पास पैसे होने के बावजूद उन्होंने खुले पैसे देने से इनकार कर दिया.

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि देश की आत्मा खत्म हो गई है. वहीं, अन्य ने कहा यही नौटंकी करते हैं. इसलिए पैसेंजर छुट्टे के चक्कर में उनसे पैसे लिए बिना चले जाएं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि नहीं देने तो नहीं देने सरकारी आदमी की मर्जी.

स्टाफ का किया सपोर्ट

इस मामले पर कुछ लोगों ने स्टाफ का सपोर्ट भी किया. जहां एक यूजर ने कहा कि लोग 500 का नोट लेकर आएंगे और 10-20 का टिकट लेंगे. सबको खुले पैसे देना संभव नहीं है.

Viral Video
अगला लेख