दिल्ली-NCR में गलन वाली ठंड ने बढ़ाई मुसीबत! उत्तर भारत के कई राज्यों में कांपे लोग
Weather Forcast: मौसम विभाग के मुताबिक ने दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को कोहरे और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है.

Weather Forcast: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार के दिन ठिठुरन देखने को मिली. बीते दो दिनों से कई राज्यों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. घने कोहरे की वजह से गाड़ी चलाने में लोगों को परेशानी हो रही है. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक ने दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को कोहरे और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है.
दिल्ली-NCR का मौसम
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में आने वाले दिनों में तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. शुक्रवार की तरह ही शनिवार 18 जनवरी को कोहरा छाया रह सकता है. उसके बाद मौसम साफ बना रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि 18 और 19 जनवरी को घने कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
भीषण ठंड की चपेट में उत्तर भारत
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी रही. बिहार में कोहरे और बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पछुआ हवाओं की वजह से गलन का एहसास हो रहा है. 18 जनवरी को प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
झारखंड में ठंड से हाल-बेहाल
झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन में भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. यही हाल प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. आंशिक रूप बादल छाए रहने की वजह से ठंड बढ़ गई है. हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का असर राज्य में भी देखने को मिल रहा है. क्योंकि काफी कनकनी रही. मौसम विभाग ने मुताबिक आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा.
कश्मीर में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
गुरुवार को कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी हुई. इसके बाद शुक्रवार को मौसम में सुधार आया. लेकिन बर्फबारी और बारिश के रुकने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिली है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस करीब 12 तक पहुंच गया है. गुलमर्ग समेत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में 2-4 इंच की बर्फबारी हुई.