यूपी और दिल्ली में शीतलहर का अटैक जारी, अगले दो दिन कड़ाके की ठंड
Weather 31st December: उत्तर प्रदेश और दिल्ली में ठंड और कोहरे के वजह से सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. अगले दो दिन और सर्द हो सकते हैं, और प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. जानें मौसम का हाल विस्तार से-

Weather 31st December: सोमवार, 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपने तेवर दिखाए. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे सूरज की किरणें भी दिनभर लोगों तक नहीं पहुंच पाईं. हल्की धूप तो कुछ समय के लिए आई, लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया. दिन का तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर सामान्य से 1.3 डिग्री कम हो गया. रात में तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी और ज्यादा बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ में दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा, अगले दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में सर्दी बढ़ सकती है और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. इस दौरान हल्का कोहरा भी छा सकता है, जो ठंड का असर और बढ़ा सकता है.
दिल्ली में भी ठंड का असर
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 10.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 18.19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, कल 30 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13.57 डिग्री और अधिकतम तापमान 22.18 डिग्री सेल्सियस रहा था. सुबह आर्द्रता 25% के आसपास थी और सूर्योदय 07:13:41 बजे हुआ. सूर्यास्त का समय 17:34:20 बजे था. पीछले दिनों में हुई बारिश के वजह से मौसम ठंडा है और साथ ही शीतलहर का अटैक भी जारी है.
लखनऊ की सड़कों पर ठंड का अहसास
रविवार को लखनऊ की सड़कों पर सुबह के समय कोहरे और ठंड के कारण वाहनों की गति धीमी रही. दोपहर के बाद से गाड़ियों की हेडलाइट्स जलती रही, जिससे सर्दी का अहसास और भी बढ़ गया. 31 दिसंबर को ठंड और सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया. आगामी दो दिनों में रात में सर्दी और बढ़ सकती है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर के लिए बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, कन्नौज, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, आगरा जैसे क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है.
वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश
वाराणसी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा के कारण 27 और 28 दिसंबर को हल्की बारिश हुई. इसका असर तापमान पर पड़ा और अधिकतम तापमान में गिरावट आई. मौसम विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अब मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे सर्दी और बढ़ेगी.